Raksha Bandhan: आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में मनाए जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. हर घर तिरंगा अभियान की अपील के बाद इस साल बाजारों में राखियों की दुकान पर भी तिरंगे की राखियां दिखाई दे रही हैं. तिरंगे के अलावा मोदी-शाह के चेहरे वाली राखियों की भी बाजार में काफी डिमांड है. अखंड भारत, एक भारत का संदेश दे रहीं इन राखियों को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं. मार्केट में कमोवेश हर दुकान पर ये राखियां देखी जा सकती हैं.




10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की राखियां उपलब्ध




 बता दें कि कल यानी 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले बाजार ग्राहकों से गुलजार हो उठे हैं.  चारों तरफ चहल-पहल नजर आ रही है. घेवर और राखियों की दुकानों पर तो खड़े होने तक की जगह नहीं है. बहनें अपने भाईयों के लिए मनपसंद राखियां खरीद रहीं हैं. बात अगर राखियों की कीमत की करें तो बाजार में 10 रुपये से लेकर दो सौ, ढाई सौ और पांच सौ रुपए तक की राखी उपलब्ध है.  दुकानों पर फैंसी राखी, डिजाइनर राखी, पारंपरिक राखी व अन्य विभिन्न वैरायटी की राखियां सजी हैं. इनमें तिरंगा राखी, मोदी-शाह की राखी, फूल राखी, डोरा राखी, मेटल राखी, वुडन राखी, पूजन थाली, कृष्ण राखी शामिल हैं.


 बर्गर, पिज्जा और मोटू पतलू राखी बनी बच्चों की पसंद




बाजार में बच्चों के लिए भी इस साल खास राखियां हैं. बच्चों के लिए पिज्जा, बर्गर, डोसा, चाऊमीन, केक, चॉकलेट, टेडीबियर, मोटू पतलू, डोरेमोन व अन्य खिलौना आकार की राखियां खरीदी जा रही हैं. युवतियाें और महिलाओं में राखियों को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है.


यह भी पढ़ें:


Udaipur News: शहर के बीचोबीच लगी ताजिया में आग, हिंदू परिवारों ने बुझाकर दिया साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश


Tina Dabi News: जैसलमेर की डीएम टीना डाबी के नाम से ठगी की कोशिश, इस वजह से अपने मकसद में फेल हुआ आरोपी, हुआ गिरफ्तार