Trending Video: लोक गीत गाकर इंटरनेट पर छा गया है राजस्थान का ये छोटा बच्चा, टैलेंट देखकर आप भी हो जाएंगे फैन, देखें
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों राजस्थान के छोटे से बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चा राजस्थान का लोक गीत गाते हुए सुनाई दे रहा है.
Rajasthan News: राजस्थान के डांस और लोक गीतों (Folk Song) को हमारे देश में खासा पसंद किया जाता है. यहां की मारवाड़ी (Marwari) बोली इतनी मीठी होती है कि हर कोई उसका दीवाना हो जाता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल रहा है. दरअसल राजस्थान के छोटे से बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को गुजरात के राजकोट में तैनात एक आईएएस अधिकारी देव चौधरी ने भी शेयर किया है.
राजस्थान के बच्चे का वीडियो हुआ वायरल
देव चौधरी के शेयर किए गए इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा राजस्थान की पारंपरिक पोशाक पहने हुए वहां का लोक गीत गाता हुआ सुनाई दे रहा है. वीडियो में कुछ कलाकार उसके साथ ढोलक, और हारमोनियम बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में आईएएस अधिकारी ने लिखा कि इतनी कम उम्र में ऐसा गायन..हमारे मारवाड़ के लोक कला, हमारे मारवाड़ के लोक कलाकार..वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और बच्चे की प्रतिभा की सराह रहे हैं. वहीं एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा मैं गाने का मतलब नहीं समझ सकता लेकिन उसकी आवाज बहुत प्यारी है.
वीडियो को मिल चुके हैं 2 लाख से ज्यादा व्यूज
बता दें कि अभी तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे हजारों लाइक्स और रीट्वीट मिल चुके हैं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कई लोगों ने युवा गायक की पहचान छोटू खान मंगनियार के रूप में की. वीडियो में बच्चा मारवाड़ी लोक गीत "पत्ंगी उडाव रंगरसिया" गा रहा है.
मां-बेटी की जोड़ी का वीडियो भी हुआ था वायरल
वीडियो क देख कर ये तो साफ हो जाता है कि भारत में सिंगिंग टैलेंट की कोई कमी नहीं है. इससे पहले भी साल 2015 आई फिल्म तमाशा का गाना 'अगर तुम साथ हो' गाते हुए एक मां-बेटी की जोड़ी का वीडियो वायरल हुआ था. इससे पहले सूरत निवासी तानाजी जादव और उनके 3 साल के बेटे के नाट्य संगीत का अभ्यास करते हुए एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया था.
ये भी पढ़ें-
Bhopal News: भोपाल में 12 दिनों से लापता शख्स का शव तालाब से बरामद, पुलिस को इस बात का है शक