Rajasthan News: राजस्थान के सांचौर (Sanchore) जिला मुख्यालय स्थित बिश्नोई धर्मशाला के पीछे मंगलम ज्वेलर्स की दुकान में शनिवार (13 अप्रैल) को अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि व्यापारी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि आग लगने की सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग एक घंटा देरी से पहुंची. इससे गुस्साए व्यापारियों ने धरना दे दिया.
जानकारी के अनुसार बिश्नोई धर्मशाला स्थित मंगलम ज्वेलर्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन मौके पर सिर्फ पुलिस पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर टैंकर व बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि ग्रामीणों के प्रयास नाकाम रहे.
नगर पालिका की लापरवाही आई सामने
वहीं आगजनी की इस घटना के बाद नगर पालिका की घोर लापरवाही सामने आई है. लोगों का कहना है कि यदि दमकल की टीम समय पर पहुंचती तो व्यापारी को ज्यादा नुकसान नहीं होता, लेकिन देरी से पहुंची दमकल की वजह से ज्वेलर्स की दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. वहीं अचानक आगजनी की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है.
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर घटना की जांच कर रही है. इधर आगजनी की इस घटना से व्यापारी को हुए नुकसान को लेकर आक्रोशित व्यापारी भी मौके पर एकत्रित हो गए और नगर पालिका की लापरवाही को लेकर धरना दिया. व्यापारियों का कहना है कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता. व्यापारियों ने दमकल टीम के कर्मचारी और नगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: तांत्रिक से थे प्रेम संबंध, ससुर को चला पता तो बहू ने करवाई थी ससुर की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा