Rajasthan May Weather Report: राजस्थान (Rajasthan) में पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन उससे पहले 'लू' प्रकोप से हाल बेहाल हो गया था. इस दौरान अप्रैल और मई महीने में जबरदस्त गर्मी पड़ी और कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. सिर्फ मई महीने की बात करें तो पहले 2 सप्ताह में एक ही दिन राजस्थान के 8 शहर दुनिया के सबसे गर्म 15 शहरों में शामिल रहा. इस बीच बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर और अजमेर में 6 साल बाद गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया.


आंकड़ों के मुताबिक 14 मई को दुनिया के टॉप-15 सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के 6 शहर शामिल थे. इस दिन राजस्थान के गंगानगर में अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री, बाड़मेर में 47.8 डिग्री, पिलानी में 47.7 डिग्री, फलौदी में 47.6 में डिग्री, जैसलमेर में 47.5 डिग्री, बीकानेर में 47.4 डिग्री, कोटा में 47.2 डिग्री, चूरू में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज रिकॉर्ड हुआ था. यही नहीं राज्य में मई में तीन दिन और जिले ऐसे रहे, जब अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. 14 मई को धौलपुर में सबसे ज्यादा अधिक तापमान 48.5 डिग्री दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. बांसवाड़ा और बीकानेर में 48.2 डिग्री, जबकि बाड़मेर और गंगानगर जिले में तापमान 48.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था.


जून में इतना रह सकता है तापामान


यही नहीं इस दोरान राजस्थान के 19 शहर ऐसे थे, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. इसमें चूरू, गंगानगर, बीकानेर, पिलानी, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, कोटा, बूंदी, बारां, जालौर, अलवर, जोधपुर, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा और जयपुर शामिल है. इसके अलावा चूरू और गंगानगर में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी. यहां मई महीने में 13 दिन ऐसे बीते हैं, जब अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार जून के महीने में बारिश की वजह से इस बार गर्मी सामान्य से कम और 40 डिग्री सेल्सियस या इसके आसपास रह सकता है.


ये भी पढ़ें-


RBSE 12th Results 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक


Amer Fort History: आमेर के किले को बनाने में लगे थे 100 साल, इसके बनने की कहानी भी है बेहद रोचक