Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एमबीबीएस की छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार लड़की ने परिवार के लिए अपने हाथों पर एक मैसेज भी लिखा है. हालांकि, लड़की ने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. 


दरअसल, यह घटना डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में हुई, जो मेडिकल कॉलेज साल 2018 में शुरू हुआ. इसी कॉलेज में पढ़ने वाली फर्स्ट ईयर की भरतपुर निवासी सुधांशी ने आत्महत्या कर ली. उसने यहां साल 2022 में प्रवेश लिया था और गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी. उसने गर्ल्स हॉस्टल की सातवीं मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही स्टाफ और साथी स्टूडेंट्स उसे हॉस्पिटल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

परिवार के लिए लिखा ये मैसेज

इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में स्टाफ और साथी स्टूडेंट्स से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि, वह दो तीन दिन से परेशान दिख रही थी, पूछो तो भी जवाब नहीं दे रही थी. इसके बाद वह सुबह नाश्ता करने के बाद रूम में चली गई और फिर सुसाइड कर लिया. वहीं जब सुधांशि को हॉस्पिटल लेकर गए तो वहां देखा गया कि, उसने अपने हथेली पर कुछ लिखा हुआ है. यह परिवार के लिए मैसेज था. उसने अपने हथेली पर लिखा था कि "आज के बाद मैं कोई गलती नहीं करूंगी, माय प्रोमिस, सॉरी मां-पापा भाई & रोहित".  हालांकि, लड़की ने आत्महत्या क्यों की इसकी गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. घटना के बाद एसपी कुंदन कवारियां भी कॉलेज पहुंचे और पूछताछ की.