Rajasthan News: राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने मंगलवार को कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए त्वरित कार्रवाई करने पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘टीबी मुक्त राजस्थान’ के लिए तेजी से हो काम हो. बागडे ने राजभवन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में बागडे ने कहा है कि प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए चिकित्सा विभाग जवाबदेही रखते हुए काम करे. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होती है, वही तेजी से विकास करता है.


आधिकारिक बयान के अनुसार बागडे ने पिछड़े और आदिवासी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं पर ज्यादा ध्यान, डॉक्टर की उपलब्धता, निगरानी रखते हुए प्रभावी काम करने पर जोर दिया. उन्होंने विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए तुरंत कार्रवाई करने और पदोन्नतियां भी यथा समय करवाने के निर्देश दिए. 


‘टीबी मुक्त राजस्थान’ के लिए अभियान चलाने के निर्देश


राज्यपाल ने ‘टीबी मुक्त राजस्थान’ के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने तहसील, गांव और जिला स्तर पर इस संबंध में विशेष कार्य करने और अगले तीन साल में राजस्थान को पूरी तरह से टीबी मुक्त करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने के निर्देश दिए. 


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गवर्नर ने ली जानकारी


राज्यपाल ने प्रदेश के जनजातीय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आह्वान किया. उन्होंने डॉक्टरों से गांव, तहसील में अनिवार्य रूप से पहुंचने और सेवा भाव से कार्य करने पर जोर दिया. इससे पहले राज्यपाल ने राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान से लाभान्वित रोगियों की जानकारी लेते हुए राज्य में प्रारंभ ‘रामाश्रय’ योजना की सराहना की.


उन्होंने एनीमिया और टीबी मुक्त राजस्थान के लिए प्रभावी काम किए जाने पर भी जोर दिया. बैठक में मौजूद मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है. कोशिश है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों. 


ये भी पढ़ें-


राजस्थान में 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया खास प्लान, लिया ये अहम फैसला