Rajasthan News: उदयपुर में राजस्थान मेगा जॉब फेयर आज से, QR कोड स्कैन करने से भी मिल सकता है रोजगार
Udaipur News: संयुक्त श्रम आयुक्त ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में 15 हजार नौकरियों के अवसर 70 से अधिक कंपनियों द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं. इनके लिए करीब 35 हजार युवाओं ने अब तक ऑनलाइन पंजीयन कराया है.
उदयपुर: प्रदेश में बेरोजगारी को खत्म करने और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेशभर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर और बीकानेर में सफल आयोजन के बाद अब उदयपुर में दो दिवसीय 'राजस्थान मेगा जॉब फेयर'का आगाज बुधवार से हुआ. शहर के सुखाड़िया सर्किल स्थित रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में यह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है.एक दिन पहले अधिकारियों ने बेरोजगारों को पंजीयन,उनके साक्षात्कार की व्यवस्थाओं सहित जॉब लेटर मुहैया करवाने के लिए स्थापित किए जाने वाले स्टॉल्स के बारे में जानकारी लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए.मेला दोनों दिन सुबह 9.30 बजे शुरू होकर देर शाम तक चलेगा और बेरोजगारों को राहत दी जाएगी.मेगा जॉब फेयर में दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंग
अब तक 35 हजार युवाओं ने कराया पंजीयन
संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में 15 हजार नौकरियों के अवसर 70 से अधिक कंपनियों द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं. इनके लिए करीब 35 हजार युवाओं ने अब तक ऑनलाइन पंजीयन कराया है.उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति ऑनलाइन पंजीयन नहीं करवा पाए हैं उनके लिए मौके पर ही ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा दी गई है.ऐसे व्यक्ति वहीं रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अपना पंजीयन करवा कर जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं.इसके साथ क्यूआर कोड भी जारी किया है जिसे स्कैन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ये बड़ी कंपनियां होंगी फेयर में शामिल
मेगा जॉब फेयर में देश की कई प्रमुख कंपनियां रोजगार के अवसर दे रही हैं.इनमें प्रमुख रूप से अडानी पावर, आर्कगेट, अनुपमा फायनेंस, चॉइस फिनसर्व, कॉसमॉस मैनपावर, ई-कनेक्ट सोल्यूशन, हीरो मोटोकॉर्प, आईनॉक्स लेजर लिमिटेड, एचआरएच ग्रुप, जेके सीमेंट, पेटीएम, क्वेस को लिमिटेड, रेडिसन ब्लू, उदयपुर सीमेंट वर्क्स सहित 70 बड़ी कंपनियां शामिल होंगी.ये कंपनियां दसवीं पास से लेकर एमबीए, एमटेक, एसएससी सहित विभिन्न प्रकार की उच्च स्तरीय योग्यताधारियों तक के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी.
ये भी पढ़ें