Mehandipur: मेहंदीपुर बालाजी में जमा हुए देशभर के बड़े मठ-मंदिरों के संत, एक हफ्ते तक करेंगे विशेष अनुष्ठान
Mehandipur Balaji: श्रीमद् भागवत कथा और श्री राधा-कृष्ण मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस दौरान 7 दिन तक यज्ञ आयोजित किया जाएगा, जिसमें 7 पंडित 11 लखपत्री मंत्रों का जाप और हवन करेंगे.
Mehandipur Balaji Sant Samagam: राजस्थान के दौसा स्थित मेहंदीपुर बाला जी धाम (Mehandipur Balaji Dausa) जिले में 28 जनवरी को सीताराम मंदिर में राधा कृष्ण के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इस संबंध में रविवार की सुबह शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में देशभर के नामचीन संतों ने शिरकत की. इससे यहां का पूरा माहौल माहौल भक्तिमय हो गया है. जिन संतों को देखने मात्र के लिए लोगों को तरसना पड़ता था, वे सभी यहां एक मंच पर एक साथ नजर आए.
इन संतों ने कार्यक्रम में की शिरकत
इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मोही अखाड़ा के महेंद्र सिंह, राष्ट्र कुलभूषण राजेंद्र दास महाराज, महाकाल मंदिर उज्जैन के मुख्य पुजारी रमन त्रिवेदी, अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और राजस्थान सरकार में दो मंत्री रमेश मीणा और ममता भूपेश भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए.
महोत्सव का समापन 28 जनवरी को श्री राधा-कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ किया जायेगा. मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में रविवार को पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. चारों तरफ भक्ति की बयार बहती दिखी. इलाके में हजारों की भीड़ हौ चहल-पहल बढ़ गई है.
कुछ ऐसी है यहां की व्यवस्था
आचार्य मृदुल कृष्ण महाराज भागवत कथा शुरू करेंगे. जानकारी के अनुसार रविवार को 20 हजार और कथा के अंतिम दिन तक प्रतिदिन 10 हजार श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है. एक तरफ भागवत कथा और दूसरी तरफ भजन संध्या के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं. इस दौरान भागवत कथा पांडाल में 6 हजार और भजन संध्या पांडाल में करीब 2 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सर्दी को देखते हुए यहां हर व्यक्ति के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की है.
विशिष्ट जनों, अतिथियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने 1000 पुलिसकर्मी लगाए हैं. 450 सुरक्षाकर्मी और वॉलंटियर्स के साथ ही ट्रस्ट के सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. आयोजन के दौरान एक एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी और 12 से ज्यादा थानाधिकारी पूरी टीम पर नजर रखेंगे, वहीं मंदिर ट्रस्ट के पास करीब 20 जेनरेटर हैं.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: भरत सिंह के विरोध में आए बारां-किशनगंज विधायक, CM पर आरोप प्रत्यारोप से हैं नाराज