Rajasthan Banswara Gangrape: बांसवाड़ा (Banswara) जिले के घाटोल क्षेत्र में सोमवार को दिलदहला देने वाली घटना सामने आई. व्यापारी ने दोपहर को जब दुकान का खोया हुआ सामान तलाशने के लिए दुकान के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो रात में पास ही निर्माणाधीन भवन में मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ रेप (Rape) का वीडियो सामने आ गया. वीडियो देखते ही वो चौंक गया और पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार मीणा (Rajesh Kumar Meena) सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. बड़ी बात ये रही कि जिस महिला के साथ गैंगरेप हुआ वो  लापता थी जो मंगलवार सुबह मिली.


पीड़ित महिला ने किया विरोध 
वीडियो में महिला रेप का विरोध करती हुई नजर आ रही है. घटना रविवार रात 2 बजकर 49 मिनट की है. अगर व्यापारी वीडियो नहीं देखता तो हैवानियत की हदें पार करने वाला ये मामला शायद ही सामने आ पाता. वीडियो में दिख रहा है कि महिला बैठी है और 2 बाइक सवार आए और उसे पकड़ लिया. कभी उसके बाल खींच रहे थे तो कभी गला दबाकर मार रहे थे. महिला लगातार विरोध करती नजर आ रही थी. दोनों रेप के बाद जब भाग रहे थे तो भी महिला उनके पीछे भागी लेकिन दोनों आरोपी फरार हो गए. लोगों का कहना है कि महिला 3-4 साल से इस कस्बे में दिखाई दे रही थी. लोगों ने कई बार उसके बारे में जानने की कोशिश की लेकिन वो सही से नहीं बोल नहीं पाती है.


आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 
पूरे मामले को लेकर थाना अधिकारी लक्ष्मण डांगी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही महिला मिल गई है, जिसका मेडिकल कराया गया है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.


ये भी पढ़ें:


COVID19: जयपुर के बाद इन 8 जिलों में बेकाबू हुए हालात, खाटूश्यामजी में 500 मीटर के दायरे में लगा कर्फ्यू


Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में सामने आए 6095 नए कोरोना केस, जानें- मौत का आंकड़ा