Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें मेवाड़-वागड़ की 4 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवार उतार दिए हैं. प्रत्याशियों को कही समर्थन तो कहीं गुटबाजी नजर आ रही है. अब कांग्रेस पार्टी के साथ अन्य स्थानीय पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं इन लोकसभा में 32 विधानसभा सीटें है. जानते है इन 32 विधानसभा सीटों में किस पार्टी के कितने विधायक है और किस पार्टी का पलड़ा भारी है.


उदयपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस लोकसभा में 8 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, सलूंबर, गोगुंदा और झाड़ोल विधानसभा में बीजेपी. डूंगरपुर जिले की आसपुर और प्रतापगढ़ जिले की धरियावद में भारत आदिवासी पार्टी और खेरवाड़ा के कांग्रेस विधायक है. यानी 5 बीजेपी, 2 भारत आदिवासी पार्टी और 1 कांग्रेस की सीट है.


राजसमंद लोकसभा सीट
इस लोकसभा सीट से भाजपा ने अपनी पहली सूची में प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इसमें 8 विधानसभा सीट आती है. जिसमें राजसमंद जिले की राजसमंद, नाथद्वारा, कुंभलगढ़ और भीम, अजमेर जिले की ब्यावर, नागौर जिले की मेड़ता, पाली जिले की जेतारण और डेगाना विधानसभा सीटें है. सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक है. 


बांसवाड़ा लोकसभा सीट 
इस लोकसभा सीट से कांग्रेस से बीजेपी में आए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को टिकट दिया है. इस लोकसभा में 8 विधानसभा सीटें आती है. बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़, बांसवाड़ा और घाटोल विधानसभा में कांग्रेस विधायक, वहीं बागीदौरा से मालवीय थे जो बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं गढ़ी विधानसभा से बीजेपी विधायक. डूंगरपुर जिले की डूंगरपुर में कांग्रेस विधायक, सागवाड़ा से बीजेपी विधायक और चौरासी से भारत आदिवासी पार्टी विधायक है. इसमें 5 कांग्रेस, 2 बीजेपी और 1 भारत आदिवासी पार्टी विधायक है.


चितौड़गढ़ लोकसभा सीट
इस सीट से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को पार्टी ने टिकट दिया है. इस लोकसभा में भी 8 विधानसभा है. इसमें चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, कपासन, बेगू में बीजेपी और चित्तौड़गढ़ सीट से निर्दलीय विधायक है. उदयपुर जिले की मावली में कांग्रेस और वल्लभनगर में बीजेपी विधायक है. वहीं प्रतापगढ़ जिले में प्रतापगढ़ सीट से बीजेपी विधायक है. इसमें 6 बीजेपी, 1 निर्दलीय और 1 कांग्रेस विधायक है.


चारों लोकसभा की 32 विधानसभा में से 22 पर बीजेपी है. कांग्रेस 6, भारत आदिवासी 3 और निर्दलीय 1 है. उदयपुर सीट में 2217199, चित्तौड़गढ़ में 2158776, बांसवाड़ा में 2286771 और राजसमंद ने 2049781 वोटर है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: 'भजनलाल शर्मा...मोदी का परिवार', राजस्थान के मुख्यमंत्री ने X पर बदला बायो