Rajasthan News: उत्तर प्रदेश, दिल्ली के बाद अब जगह का नाम बदलने की सियासत राजस्थान में भी शुरू हो चुकी है. बाड़मेर में मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन अब महेश नगर हॉल्ट के नाम से जाना जाएगा. मियां का बाड़ा गांव बाड़मेर में समदड़ी के पास है. अब नाम बदलकर महेश नगर हॉट कर दिया गया है. नामकरण के बाद भव्य समारोह भी किया गया. समारोह में कई राजनेता शामिल हुए. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग्रामीणवासियों की लंबे समय से मांग थी कि इस गांव का नाम बदला जाए.
'मियां का बाड़ा' नाम का खत्म हुआ अस्तित्व
गांव का नाम तो पहले ही बदल लिया गया था अब रेलवे स्टेशन का भी नाम का बदला गया है. पहले मियां का बाड़ा के नाम से जाना जाने वाला गांव अब महेश नगर हॉल्ट से पहचाना जाएगा. बाड़मेर के समदड़ी तहसील में मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन महेश नगर हॉल्ट कर दिया गया है. लोकार्पण समारोह में रेलवे स्टेशन के नए नाम की घोषणा की गई. समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए. बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र में मियां का बाड़ा नाम का एक गांव था. ग्रामीणवासियों की मांग पर गांव का नाम बदलने के बाद अब रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला गया है. रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की एक लंबी प्रक्रिया होती है. केंद्र और राज्य के गृह मंत्रालय से एनओसी मिलने के बाद ही जगह का नाम बदला जा सकता है.
Rajasthan News: राजस्थान की मोलेला आर्ट के लिए इंटरप्रिटेशन सेंटर की कवायद, जल्द शुरू होगा काम
अब महेश नगर हॉल्ट नाम से जाना जाएगा
राजस्थान सरकार ने भी इसकी अनुमति दे दी. अनुमति मिलने के बाद आज मियां का बाड़ा नाम हटाकर महेश नगर हॉल्ट नाम कर दिया गया. रेलवे स्टेशन के नव परिवर्तित होने पर लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का भव्य स्वागत किया गया. बाड़मेर सांसद केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, पूर्व विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक कान सिंह कोटड़ी, पूर्व ज़िला प्रमुख पूना राम चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय पूर्व सरपंच हनवंत सिंह राठौड़ ने फीता काट कर और नाम पट्टिका का अनावरण किया.