Milk Price Hike in Udaipur: पेट्रोल-डीजल सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के महंगाई से परेशान लोग की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में दूध उत्पादक संगठन विरोध में उतर आया है और दूध के दाम बढ़ाने की मांग कर रहा है. इसको लेकर बुधवार सुबह ही संगठन ने विरोध की आवाज को तेज कर दिया है. संगठन किसानों की चिंता जाहिर करते हुए दूध के भाव 10 रुपए बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में जिला कलेक्टर के साथ इसे लेकर बैठक होगी. बड़ी बात यह है कि विरोध को लेकर कुछ दूध सप्लायर ने दूध को सड़कों पर बहा दिया.
किसानों को पहुंच रही हानि
दुग्ध संगठन के पदाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि जहां देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इसका असर दूध और भी पड़ रहा है. उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डेयरी कॉलेज में दूध के किसान को कितनी कॉस्ट आ रही है इसके बारे में जांच करवाई गई थी. इस पर कॉलेज से जांच के बाद प्रति लीटर 47 रुपए आ रहा था. इसमें गाय का खाना और पेट्रोल-डीजल सहित सभी खर्चे जोड़े गए थे. अभी दूध किसान 32-40 रुपए लीटर में दूध को बेच रहे हैं. ऐसे में उनके बहुत नुकसान हो रहा है और किसानों का घर खर्च तक नहीं चल पा रहा है.
सरस और डेयरी दुकानों को बेचेंगे इसी रेट में
उन्होंने बताय कि किसान या तो सीधा लोगों के घरों में दूध सप्लाई करते हैं या सरकार की सरस डेयरी या दुकानों पर. इन सभी जगह अब 45-47 रुपए लीटर में दूध दिया जाएगा. इससे आम आदमी को महंगा दूध लेना पड़ेगा. महेंद्र सिंह ने बताया कि सस्ते दूध के चक्कर मे नकली दूध को बढ़ावा मिल रहा है. लोग सेंटेथिक यानी पाउडर वाला दूध लोगों को दे रहे हैं. इसे बंद करने और किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए यह विरोध किया जा रहा है.
सड़कों पर बहाया दूध
बुधवार सुबह एक वीडियो वायरल होने लगी जिसमें जगह-जगह लोग अपनी टंकियों से दूध सड़कों लर बहा रहे थे. पहले तो लगा कि यह विरोध का तरीका है लेकिन महेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि विरोध के लिए रात से ही लगे हुए हैं. नकली दूध जो बेच रहे हैं उनको तलाश रहे थे. सुबह के लोगों को अपने दूध का सैम्पल देने को कहा तो उन्होंने दूध सड़कों पर उड़ेल दिया. जबकि हम कहते रहे कि इसका अन्य उपयोग भी हो सकता है. हालांकि कुछ किसानों का कहना है कि विरोध करते हुए दूध बहाया है ताकि आगे सप्लाई ना हो सके.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: अलवर में बैंक मैनेजर ने कार में किया सुसाइड, खुदकुशी के पहले फेसबुक पर लिखा 'RIP'