Rajasthan News: राजस्थान के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Rajasthan Mines Minister Pramod Jain Bhaya) को मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) द्वारा राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार (National Mineral Development Award) प्रदान किया गया. कोटा (Kota) जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में प्रदेश में माइन्स के क्षेत्र में खनिज गतिविधियों को ऐतिहासिक गति मिली है.
जिला प्रमुख ने आगे बताया, आज दिल्ली में केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा आजादी के महोत्सव पर आयोजित समारोह में खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार ग्रहण किया. यह पुरस्कार डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर पर आयोजित समारोह में मंत्री प्रमोद जैन भाया को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भेंट किया गया. इस पुरस्कार में प्रदेश को 3 करोड 60 लाख रूपए, शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ.
इतिहास में पहला अवसर
भाया ने बताया कि यह राजस्थान के इतिहास में पहला अवसर है, जब माइन्स क्षेत्र में राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. राजस्थान में विगत सालों में खनिज खोज, खनन प्लाटों का डिलेनियेशन, केन्द्र सरकार के ई-पोर्टल पर नीलामी, अवैध खनन पर प्रभावी रोक, रात्रिकालीन गश्त और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आदि के माध्यम से विभाग को गति दी गई है. खनन विभाग ने कोरोना जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भी उल्लेखनीय राजस्व एकत्रित किया है.
राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान
मंगलवार को दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मंत्री प्रमोद जैन भाया के साथ डॉ. बी.डी.कल्ला ऊर्जा मंत्री, बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, राजस्थान के माइन्स, पेट्रोलियम एवं जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल और निदेशक माइंस के.बी.पण्ड्या आदि उपस्थित रहे. समारोह में राजस्थान को अप्रधान खनिज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र, एक ट्राफी और 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया.
साथ ही वर्ष 2021-22 में प्रधान खनिज के सात ब्लॉक्स की सफल नीलामी पर वित्तीय प्रोत्साहन स्वरूप एक करोड, 40 लाख तथा वर्ष 2022-23 में प्रधान खनिज के एक ब्लॉक की सफल नीलामी पर वित्तीय प्रोत्साहन स्वरूप 20 लाख रूपए प्रदान किए गए. मंत्री प्रमोद जैन भाया के बेहतर प्रबन्धन के कारण राजस्थान को मिलने वाले सम्मान पर प्रदेश सहित कोटा जिले के कांग्रेसजनों में खुशी की लहर है. राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी अध्यक्ष गोविंद डोडासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट, नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल सहित मंत्रिमंडल और विधायकों सहित दर्जनों कांग्रेसी नेताओं ने हर्ष जताया है.