Bundi News: राजस्थान के बूंदी में भारी बारिश से पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए अब राजस्थान सरकार एक्शन मोड पर नजर आ रही है. हाड़ौती क्षेत्र में सभी प्रभारी मंत्रियों को भेजकर बाढ़ के हालातों में हर संभव मदद के प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं. बूंदी के हिंडौली से विधायक और प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना बूंदी जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने कई इलाकों का दौरा करने के बाद संबंधित अधिकारियों की बैठक ली.


बैठक के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि बूंदी जिले में आपदा के इस समय में राज्य सरकार एवं प्रशासन आमजन एवं किसानों के साथ खड़ा है. आपदा से प्रभावित व्यक्तियों एवं काश्तकारों को हर संभव मदद की जाएगी. मंत्री चांदना ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में अतिवृष्टि हुए नुकसान एवं प्रभावितों के लिए किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 


चांदना ने निर्देश दिए कि जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में गुणवत्तायुक्त पेयजल की उपलब्धता रहे. इसके अलावा जहां जरूरत हो, वहां टेंकरों से जलापूर्ति की जाए. साथ ही नगर निकायों की ओर से पेयजल संबंधी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर निकाय एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग आपसी समन्वय से आमजन को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराए.


शीघ्र पूर्ण कराई जाए मुआवजे की प्रक्रिया  
मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि अतिवृष्टि से जिले के किसानों की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. प्रभावित किसानों को फसल का उचित मुआवजा मिले, यह हम सभी की जिम्मेदारी है. फसल खराबे के मुआवजे के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई जल्द पूरी की जाए. इस कार्य को टास्क के रूप में लेकर किया जाए. कोई भी किसान तकनीकी कारण से मुआवजे से वंचित नहीं रहे. कृषि विभाग भी इस कार्य की मॉनिटरिंग रखें. साथ ही इस कार्य को 15 से 20 दिन में पूरा कर लिया जाए और इसमें किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए.


बीमारियों से बचाव के लिए हो फॉगिंग
खेल राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बरसात के बाद पानी के ठहराव से मच्छरों आदि से उत्पन्न होने वाली मौसमी बीमारियों से आमजन को बचाने के लिए जिलेभर में बडे पैमाने पर फोगिंग करवाई जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि एक सितंबर से 15 सितंबर तक प्रतिदिन शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीणों क्षेत्रों में भी शाम 4 बजे से 7 बजे तक फोगिंग करवाई जाए. इसके लिए आवश्यक संसाधनों भी क्रय किए जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि जिला परिषद एवं चिकित्सा विभाग जिम्मेदारी लेकर इस कार्य को प्राथमिकता से करवाए.


मंत्री चांदना ने जिले में लंपी स्किन की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अभियान चलाकर संक्रमित मिलने पर पशुओं को आइसोलेट किया जावे. पशुपालकों को बचाव के उपाए बताएं. उन्होंने निर्देश दिए कि लावारिश पशुओं का टीकाकरण भी किया जाए. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित हो.


प्राथमिकता से कराएं सड़कों को दुरूस्त
राज्यमंत्री ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों को प्राथमिकता से दुरूस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि जिन सड़कों पर आवागामन बंद हो चुका है, उन सड़कों को 24 से 48 घंटे में आने-जाने लायक बनाया जाए. इसके अलावा जिन सड़कों को मरम्मत की जरूरत है, उनके प्रस्ताव भी शीघ्र तैयार कर भिजवाए जाएं. 


चांदना ने कहा कि भारी बारिश से जिन सरकारी भवनों एंव स्कूल भवनों को नुकसान हुआ है, उनके भी प्रस्ताव अतिशीघ्र भिजवाए जाएं. बैठक में जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार सहित पेयजल, विद्युत, कृषि, सिंचाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों का काम जल्द पूरा होने को लेकर CM गहलोत सख्त, विभाग को दिए ये निर्देश


Rajasthan News: अब आधार कार्ड से लिंक होगा वोटर आईडी कार्ड, 31 मार्च तक चलेगा अभियान