Rajasthan Political Crisis: अशोक गहलोत के मंत्री अशोक चांदना बोले- जब परिवार बड़ा हो तो...
Rajasthan News: राजस्थान में चल रहे कांग्रेस (Congress) के सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने कहा कि घर की बात घर के अंदर ही रहे.
Ashok Chandna on Rajasthan Political Crisis: राजस्थान कांग्रेस (Congress) में उठा सियासी तूफान अभी तक थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा. इसी बीच गहलोत सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) की भी प्रतिक्रिया सामने आई. राजस्थान कांग्रेस के सियासी ड्रामे पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि जब परिवार बहुत बड़ा होता है तो छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई संकट नहीं है और घर की बात घर के अंदर ही रहे. वहीं विधायकों के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि कल जिन-जिन लोगों ने साइन किया उन्होंने अपनी भावना को आलाकमान के समक्ष रखा.
इससे पहले खेल मंत्री अशोक चांदना ने राजस्थान के नए सीएम के बनने को लेकर कहा था कि यह मैं नहीं जानता लेकिन राजस्थान का सीएम कौन होगा यह चार लोगों को ही पता है. इस दौरान खेल मंत्री ने कहा था कि सीएम कौन होगा यह आलाकमान ही तय करेगा और जो नाम आलाकमान ने तय कर दिया तो कोई क्या बिगाड़ लेगा. लेकिन अब गहलोत गुट के विधायकों ने साफ कर दिया है कि उन्हें सचिन पायलट का नाम मंजूर नहीं है.
बता दें कि रविवार देर शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट के नाम पर सीएम पद के लिए मुहर लगने वाली थी. हालांकि इससे पहले ही गहलोत गुट के विधायकों ने बगावत शुरू कर दी, इतना ही नहीं ये विधायक विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के घर देर रात इस्तीफा देने भी पहुंच गए. वहीं बागी विधायकों के इस रवैये को लेकर कांग्रेस काफी खफा है. वहीं इस बैठक के लिए पर्यवेक्षक बन कर आए अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर इस घटनाक्रम की जानकारी दी.