Rajasthan Politics: 'जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा...' गहलोत के मंत्री का सचिन पायलट पर निशाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भेजा गया श्रद्धांजलि संदेश पढ़ रहे खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना पर गुर्जर समाज के लोगों ने जूते-चप्पल फैंके.
Rajasthan Politics: राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी संग्राम शुरू हो गया है. पुष्कर में सोमवार को गुर्जर आरक्षण समिति के सुप्रीमो रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का विसर्जन करने से पहले आयोजित गुर्जर महासम्मेलन में जमकर हंगामा हुआ. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भेजा गया श्रद्धांजलि संदेश पढ़ रहे खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना पर गुर्जर समाज के लोगों ने जूते-चप्पल फैंके. प्रदर्शनकारी सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. वहीं अब इस मामले को लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई.
चांदना ने पायलट को माना जिम्मेदार
पुष्कर में हुई घटना से आहत चांदना ने सोशल मीडिया पर गुस्से का इजहार किया. पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहे सचिन पायलट को धमकी देते हुए लिखा, "मुझ पर जूता फिंकवाकर सचिन पायलट अगर मुख्यमंत्री बनें तो जल्दी बन जाएं, क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है. जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं." चांदना की इस ऐलानिया धमकी के बाद फिलहाल सचिन पायलट की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
बीजेपी नेता पर भी साधा निशाना
अशोक चांदना ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जताते हुए लिखा कि "आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला 72 शहीदों के मारने के आदेश देने वाले (तत्कालीन मंत्रिमंडल सदस्य) राजेन्द्र राठौड़ साहब के मंच पर आने पर तालियां बजी और जिनके परिवार के लोग आंदोलन में जेल गए उन पर जूते फेंके गए. जिस मंच पर जूते फेंके गए उस पर शहीदों के परिवारजन बैठे थे. कम से कम उनका तो ख्याल कर लेते. कर्नल साहब की अंतिम स्मृति को ऐसे कलंकित करने वाले लोग कितना दूर तक जाएंगे यह तो वक्त बताएगा."
बीजेपी नेता ने ऐसे किया पलटवार
चांदना के आरोप का जवाब देते हुए राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि "दूसरों पर तोहमत लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखो, आखिर हुजूर यह हालत क्यों बनी? दूसरों की पकी हुई फसल को काटकर अगर अपने खेत पर ले जाओगे तो परिणाम ऐसे ही निकलेंगे. अभी तो आगे-आगे देखो होता है क्या."
ऐसे शुरू हुआ विवाद
सोमवार को पुष्कर में गुर्जर आरक्षण समिति के सुप्रीमो रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का विसर्जन करने से पहले आयोजित गुर्जर महासम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भेजा गया श्रद्धांजलि संदेश पढ़ रहे खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना पर गुर्जर समाज के लोगों ने जूते-चप्पल फैंके. प्रदर्शनकारी सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
घटना के वक्त मंच पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, सीएम अशोक गहलोत के पुत्र व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, राजेंद्र राठौड़, कर्नल के पुत्र विजय सिंह बैंसला सहित कई नेता मंच पर मौजूद थे. अचानक हुई इस घटना से अजमेर जिला प्रशासन और पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. कई नेता मंच से उतरकर रवाना हो गए. पुलिस ने उन्हें घेराबंदी के बीच सुरक्षित बाहर निकाला. इस महासम्मेलन में भाग लेने के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा व अन्य राज्यों से गुर्जर समाज के लाखों लोग पुष्कर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें