मंत्री ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना, राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर जानें क्या कहा?
Rajasthan Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर सियासी बयानबाजी जमकर हो रही है. अब मंत्री अविनाश गहलोत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के पास अब काम नहीं बचा है.
![मंत्री ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना, राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर जानें क्या कहा? Rajasthan Minister Avinash Gehlot attack Ashok Gehlot on demand of special status for Rajasthan ANN मंत्री ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना, राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/2fd23f33a7d46d24a0057d5c3e444eb11717955402188211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Swearing-In Ceremony: भजनलाल सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. सरकार जाने के बाद अब उनके पास दूसरा काम नहीं बचा है. विपक्ष के नाते कुछ भी कह सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार का पूरा सहयोग राजस्थान के साथ रहेगा. राजस्थान और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है.
अविनाश गहलोत ने प्रह्लाद गुंजल के अल्टीमेट पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम धरने, प्रदर्शन और आंदोलन करना है. जनहित के मुद्दों को उठाना भी विपक्ष का अधिकार है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 2 लाख करोड़ के एमओयू किए हैं. बिजली के क्षेत्र में राजस्थान आत्मनिर्भर बनेगा. मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अभी नई-नई सरकार बनी है. आचार संहिता लागू होने की वजह से काम करने का मौका नहीं मिला. अब काम तेज गति से होगा.
'बीजेपी कमियों को दूर करने का प्रयास करेगी'
उन्होंने पेयजल समस्या के लिए 50 फीसद जिलों को स्वीकृति देने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों का टारगेट बीजेपी पूरा नहीं कर पाई. नतीजों की समीक्षा की जायेगी. बीजेपी को 25 में से 11 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. आने वाले दिनों में कमियों को दूर करने का प्रयास रहेगा. उन्होंने दावा किया आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहरायेगी.
मंत्री अविनाश गहलोत ने दिए सवालों के जवाब
रविवार की दोपहर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले अविनाश गहलोत जोधपुर एयरपोर्ट पर सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि 1962 के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसे विराट हृदय वाले कर्तव्यनिष्ठ नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)