Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों के बजट का मुख्य उद्देश्य विकसित राजस्थान और विकसित भारत की मजबूत नींव रखना है. उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास, रोजगार के अवसर और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने से विकसित राजस्थान का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सरकार उसी दिशा में काम कर रही है. श्री खाटूश्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात की.
मुलाकात के दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. प्रताप सिंह चौहान ने श्री खाटूश्याम मंदिर में सुविधाओं को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये पैकेज की घोषणा पर उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में पर्यटन को गति देने के लिए बजट में की गई घोषणाओं का आभार जताया. मंत्री अविनाश गहलोत ने जैतारण और ब्यावर विधानसभा और कोटा-दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा ने बजट में की गयी घोषणाओं के लिए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का धन्यवाद किया.
हुडको के साथ एमओयू
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज राजस्थान सरकार ने हुडकों के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी, जल संसाधन विकास मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे. वित्त मंत्री ने एमओयू को विकास के लिए मील का पत्थर बताया.
बिजली में आएगा बदलाव
रिन्यू हंस ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के साथ भी राजस्थान की पॉवर डिस्कॉम और ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड का अगले 25 साल के लिए पॉवर परचेज एग्रीमेन्ट हुआ. प्रोजेक्ट की खास बात है कि बिजली की कीमत 2.18 रुपये प्रति यूनिट है, जो देश में अब तक की सबसे कम दर है.
जयपुर में सफाईकर्मी धरने पर, चरमराई सफाई- व्यवस्था, जानें क्या है इनकी मांगे?