Rajasthan News: राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल को सोपू गैंग की तरफ से फोन पर धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन पर 70 लाख रूपये की मांग की और नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पुलिस के अनुसार कैबिनेट मंत्री मेघवाल को मंगलवार को उस समय इंटरनेट कॉल आया जब वह उदयपुर के होटल में कांग्रेस के विधायकों और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मौजूद थे.


70 लाख रुपये की मांग की
बीकानेर के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि फोन करने वाले ने अपनी पहचान सोपू गैंग के सदस्य के रूप में देते हुए मंत्री को धमकी दी है. उसने 70 लाख रूपये की मांग की है और बीकानेर में रह रहे उनके परिजनों के संबंध में धमकी दी है. पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है.


धमकी देने वाले की हुई पहचान
आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि हमनें फोन करने वाले की पहचान कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मामले की विस्तृत जानकारी शाम तक साझा की जाएगी. इसी बीच मंत्री उदयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बुधवार को जयपुर लौट आए.


जीत का किया दावा
बता दें कि राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों की उदयपुर की एक होटल में बाड़ाबंदी की है. इस बीच अशोक गहलोत ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा, "हमारे तमाम लोग एकजुट हैं. हॉर्स ट्रेडिंग में वो फेल हो गए हैं इसलिए बौखलाए हुए हैं. हम तीनों सीटें जीतेंगे."  


ये भी पढ़ें


Rajya Sabha Elections 2022: सुभाष चंद्रा बोले- '8 कांग्रेस MLA करेंगे क्रॉस वोटिंग', छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब


Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने जारी किया व्हिप, जानें- विधायकों के लिए क्या इसका मतलब?