ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में बिजली की आंख मिचौली, पार्षदों की शिकायत पर KEDL अधिकारियों को पड़ी फटकार
Power Cut in Kota: कोटा सहित पूरे राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस दौरान कोटा में लगातार बिजली के आंख मिचौली से आम लोग परेशान हैं. इसको लेकर बीजेपी पार्षदों ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत की है.
Kota News Today: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के गृह जिले कोटा में ही बिजली की आंख मिचोली से लोग परेशान हैं. रात हो या दिन कभी भी अघोषित बिजली कटौती की जाती है. भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती से लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
मनमानी कटौती से परेशान बीजेपी के ही पार्षदों ने ऊर्जा मंत्री हीरालाला नागर से इसकी शिकायत कर दी. जिसके ऊर्जा मंत्री ने कोटा में बिजली सप्लाई करने वाली प्राइवेट कंपनी केईडीएल के अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई.
निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिए निर्देश
कोटा में फ्रेंचाईजी कंपनी केईडीएल के जरिये की जा रही विद्युत वितरण की व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार और चौबीस घण्टे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
ऊर्जा मंत्री ने निजी आवास पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और इससे जुड़ी समस्याओं को लेकर नगर निगम कोटा दक्षिण के पार्षदों और अधिकारियों के साथ गहन चर्चा, समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक से दूरभाष पर चर्चा कर इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए.
एफआरटी टीम की संख्या बढ़ाने के निर्देश
बैठक के दौरान पार्षदों ने मंत्री हीरालाल नागर को कोटा शहर में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं से अवगत कराया. उनका कहना था कि विद्युत वितरण फ्रेंचाईजी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) के स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार की आवश्यकता है.
इस पर ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि केईडीएल द्वारा कोटा शहर के सभी 11 उपखण्डों में फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (एफआरटी) की संख्या बढ़ाए. जिससे कि ट्रिपिंग और बिजली संबंधी अन्य समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान हो सके.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि फ्रेंचाईजी कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का उसी दिन आवश्यक रुप से अविलंब निस्तारण किया जाए. शिकायत और उसके समाधान के संबंध में केईडीएल द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट अगले दिन सुबह 11 बजे तक कोटा वृत्त के अधीक्षण अभियन्ता को उपलब्ध करानी होगी.
ऊर्जा मंत्री से पार्षदों ने की ये मांग
इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कई मांगे की. जिसमें कोटा शहर में केन्द्रीकृत कन्ट्रोल रूम (सीसीआर) की तर्ज पर कंट्रोल रूम उपलब्ध करवाने, फ्रेंचाईजी कंपनी की उच्च स्तरीय ऑडिट करवाने, व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रत्येक फ्रेंचाईजी कंपनी के लिए जिलेवार अलग से अधिशाषी अभियन्ता (डीएफ) का पद स्वीकृत करने की मांग की.
ऊर्जा मंत्री ने केईडीएल को दी चेतावनी
ऊर्जा मंत्री नागर ने कोटा शहर में केईडीएल की लापरवाही से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि प्रसारण निगम पर्याप्त मात्रा में केईडीएल को बिजली दे रहा है, फिर भी वितरण ठीक ढंग से नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा कि बार-बार ट्रिपिंग होने से आमजन परेशान हो रहे हैं. केईडीएल के अधिकारियों का सिर्फ रेवेन्यू पर ध्यान है. हीरालाल नागर ने केईडीएल के अधिकारियों से कहा कि या तो विद्युत व्यवस्थाएं ठीक करें, नहीं तो एमओयू को निरस्त करने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: देश भर के 222 शहरों में कल होगा JEE Advanced का एग्जाम, स्टूडेंट्स रखें इन बातों का खास ख्याल