Rajasthan Politics: अशोक गहलोत सरकार में राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों जहां उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था वहीं अब झुंझुन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है. गुढ़ा ने कहा कि पांच साल में एक बार मेरे नाम का जेल जाने का लाइसेंस बना हुआ है. हर बार मैं उसे रिन्यू करवा लेता हूं, लेकिन इस बार मैंने रिन्यू नहीं कराया है. 


राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, "इस बार जेल नहीं गया हूं. मुझे किसी बात की कोई चिंता नहीं है. मैं किसी हाथ या फूल के नाम पर चुनाव नहीं लड़ता हूं. अपने चेहरे पर वोट लेता हूं. किसी के मेहरबानी की जरूरत नहीं है." उन्होंने यह भी कहा कि चाहे मंत्री रहूं या विधायक भी न रहूं लेकिन जब तक शरीर में जान रहेगी तब अपने लोगों की सेवा करता रहूंगा. न्याय करता रहूंगा. यह बयान उन्होंने तब कही जब राजस्थान में सियासी हलचल मची हुई है.


सरकार पर लगातार बोल रहे हमला
दरअसल, पिछले दिनों राजेंद्र गुढ़ा ने सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग की थी. गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे. उस समय अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र गुढ़ा के पिछले कई दिनों से अपने सुर बदल दिए हैं. अब राजेंद्र गुढ़ा सचिन पायलट के नजदीकी माने जाने लगे हैं और पायलट की खूब तारीफ भी करते हैं. 


राजेंद्र गुढ़ा सहित बसपा के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे. इन विधायकों ने सचिन पायलट की बगावत के बाद गहलोत सरकार को बचाने में अहम भूमिका अदा की थी. लेकिन अब राजेंद्र गुढ़ा सीएम गहलोत को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. लगातार अपने बयानों की वजह से राजेंद्र गुढ़ा चर्चा में है.


चारधाम की यात्रा करेंगे कांग्रेस के विधायक
मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कल कहा था कि अगर राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दिया जाता है तो राजस्थान में सरकार रिपीट हो सकती है और अगर नहीं बनाएंगे तो कोई बात नहीं. एक फॉर्च्यूनर में कांग्रेस के सभी एमएलए आ जाएंगे और चार धाम की यात्रा करेंगे. यह बयान भी राजस्थान में हलचल मचा दिया है. अब में झुंझुनू दिए गए बयान की भी खूब चर्चा हो रही है.


हिमाचल चुनाव के बाद होगी हलचल
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव के बाद राजस्थान कांग्रेस में हलचल दिखेगी. मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा उसी कड़ी में बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. अभी और भी आक्रामक हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: बजट में युवाओं के लिए खुलेंगे 'भविष्य के द्वार', चुनावी बजट की तैयारी में जुटी सरकार