Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार द्वारा बनाये गए 9 जिले और 3 संभाग को रद्द कर दिया है. वहीं मुख्यमंत्री ने अपने गृह जिले से बनाये गए डीग जिले को यथावत रखा है. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि डीग भरतपुर से मात्र 35 किलोमीटर दूर है.
इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने गुरुवार को कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने निजी हितों के चलते और बगैर किसी मापदंड के अनेक नए जिले बना दिए थे जो अपने विधायकों की इच्छा के अनुसार बना दिए थे. प्रदेश की वित्तीय हालत कितनी ख़राब होगी उसके बारे में कांग्रेस सरकार ने ध्यान नहीं दिया था.
इसलिए हमारी सरकार ने नौ जिलों और तीन संभागों को रद्द करने का काम किया है. जहां तक अशोक गहलोत ने डीग जिले पर सवाल किया है तो उनको धन्यवाद देना चाहिए था कि जो जिले रखे उनके लिए बधाई और जिलों पर विचार करना चाहिए यह बयान उनका होता तो ठीक लगता.
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री इसलिए परेशान हैं कि क्योंकि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सिरे से ख़ारिज कर दिया. 7 विधानसभा के उपचुनाव में 5 सीट पर भाजपा को समर्थन दिया है. जहां भाजपा की एक सीट हुआ करती थी वहां 5 सीट मिली है और कांग्रेस की 5 सीट थी उन्हें 1 सीट पर जीत मिली है.
एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर क्या कहा
एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर जब उनसे पूछा गया कि काफी समय से एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर तमाम प्रकार की बात सामने आ रही है. क्या एसआई भर्ती रद्द होगी या नहीं इसको लेकर प्रदेश में असमंजस बरकरार है. लेकिन गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने इस पर बातचीत करते हुए बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री न्यायोचित निर्णय लेंगे जो युवाओं के भविष्य के साथ सकारात्मक होगा. हमारी सरकार ने लाखों भर्ती निकालने के लिए फरमान जारी किया है. सरकार प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर है.
ये भी पढ़ें-
नए साल पर राजस्थान के तीन मंदिरों में उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़, इस मंदिर में टूट गया रिकॉर्ड