Rajasthan News: राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर में कहा कि अजमेर दरगाह की जांच वैज्ञानिक तरीके से होनी चाहिए. सच्चाई सामने आनी चाहिए. यह सच्चाई है कि एक हजार साल तक देश में जिस प्रकार का अन्याय और अत्याचार हुआ. जिस तरह से धार्मिक स्थलों पर नष्ट भ्रष्ट किया गया.


तलवार की नोंक पर लोगों का धर्मांतरण हुआ. इसमें कोई अतिशोयक्ति नहीं है जहां हमारे धर्मस्थलों को तोड़कर दूसरे धर्मस्थल बनाये गए हैं. अगर अजमेर के दरगाह में कोई ऐसा प्रकरण है तो उसकी वैज्ञानिक तरीके से जांच होनी चाहिए. जांच होने के बाद अगर इस प्रकार के कोई सबूत मिलते हैं तो उस समुदाय को भी इस बात को स्वीकार्य करना चाहिए. इस बात पर बैठकर बात करनी चाहिए. उसका हल निकालना चाहिए.


निकाली जाएगी रैली


वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 4 दिसंबर को सीकर व श्रीमाधोपुर में रैली निकाली जाएगी. जानकारी के अनुसार शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर खर्रा ने कहा कि उनका बयान सार्वजनिक है. लेकिन जो बातें संगठन में होती है उनपर तुरंत अमल किया जाता है.


धर्मांतरण कानून है जरूरी


मंत्री खर्रा ने कहा कि प्रदेश में लोभ लालच दबाव, लव जिहाद को सहन नहीं किया जाएगा.  इसके लिए जल्द ही धर्मांतरण कानून लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद पर अंकुश लगाना आवश्यक है. किसी भी व्यक्ति विशेष को दबाव, लोभ, लालच में धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकेगा.


उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. वहां की सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इसी को लेकर सीकर शहर के रामलीला मैदान व श्रीमाधोपुर में 4 दिसंबर को सर्व हिंदू महासभा के बैनर तले रैली निकाली जायेगी. जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: 'मुसलमान हो या हिंदू लड़कियां...', राजस्थान के धर्मांतरण कानून पर सूफी फाउंडेशन के अध्यक्ष ने की ये मांग