Kanhaiya Lal Choudhary Attack Congress: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में पीएचइडी व भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बुधवार (28 फरवरी) को जोधपुर दौरे पर रहे. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधि जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ बिलाड़ा विधायक अर्जुन राम गर्ग बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी जालोर विधायक सहित अन्य व जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल पीएचइडी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना साथ ही अधिकारियों को जल्द कार्य करने के निर्देश दिए.
पीएचइडी व भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया, "राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि पिछले 5 सालों में पूर्व की गहलोत सरकार ने पाप किया है. पश्चिमी राजस्थान के लिए जो योजना वरदान थी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता को पेयजल उपलब्ध हो उसके लिए जल जीवन मिशन चालू किया था. उसको पूर्व की गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा दिया. इस काम की सारी प्रोग्रेस रोक दी. इसके बावजूद भी इन्होंने जनता को कई लोभ लालच के वादे किए. जनता को लुभाया फिर भी जनता ने कमल के निशान पर मोहर लगाई."
पहला टारगेट जनता को सुचारू रूप से पानी की सप्लाई हो
उन्होंने कहा, "राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को में धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस काम को सुधारने की जिम्मेदारी मुझे दी है. मैं प्रदेश की जनता को पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि जनता जनार्दन है. आने वाली टाइम में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए. यह जो पूरा सिस्टम तहस-नस हो चुका है. उसमें सुधार करूंगा."
कन्हैया लाल ने आगे कहा, "जल जीवन मिशन में पूर्व की गहलोत सरकार ने कहां पर लाइन डाली थी. कहां पर पाइप लगाना था. कितनी टंकी है बनी हुई है. पूर्व की सरकार ने कहां-कहां पर भ्रष्टाचार किया है. पानी की लाइन होने के बावजूद यह पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहे थे. मेरा सबसे पहला टारगेट है. प्रदेश की जनता को सुचारू रूप से पानी की सप्लाई हो. पूर्व की गहलोत सरकार के 5 साल के कार्यकाल में जो सिस्टम बिगड़ है. उसको ठीक करने में मुझे 5-6 महीने लगेंगे. राजस्थान की जनता का जो पैसा आ रहा है. उसका सदुपयोग करके जनता को राहत देने का काम करेंगे."
'जनता के साथ उन्होंने पाप किया था'
पीएचइडी व भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, "वह तो सोच नहीं सकते कि पिछले 5 सालों में उन्होंने हमारे यहां का राजस्थान का पानी था. उसके बारे में आज मैंने अधिकारियों से बैठक की तो उसमें सामने आया कि उस पानी में से 50 एमएलडी पानी की रिक्वायरमेंट थी. लेकिन हमारे संभाग के लिए पानी की पूरी उपलब्धता थी. लेकिन फिर भी उन्होंने पूरा सिस्टम खराब कर दिया."
मंत्री ने आगे कहा, "चूरू, झुंझुनू, सीकर के अलावा 21 जिले और थे. जहां पर 5 साल पहले पानी आना था. पूर्व की गहलोत सरकार ने इन योजनाओं पर राजनीति की और उसको लटकाए रखा. प्रदेश की जनता को धन्यवाद है कि उन्होंने डबल इंजन की सरकार बनाई है. देश के प्रधानमंत्री जी को भी धन्यवाद है. जो जनता की परेशानियों को देखकर काम कर रहे हैं."
मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने आगे कहा, "कांग्रेस ने पाप किया था जिसके चलते उनको जनता ने सत्ता से हटा दिया. उनको पाप की सजा यहीं पर समाप्त नहीं हुई है. इनको आगे भी मिलेगी. बीजेपी को राजस्थान में 25 की 25 सीटों पर जीत मिलेगी. आज जितना भी पानी राजस्थान को चाहिए उतने पानी के लिए एमओयू हम कर चुके हैं. हमारी सरकार आने वाले 5 सालों में लोगों की प्यास बुझाने के लिए पानी लेकर आएगी. किसानों के खेतों में खेती के लिए पानी लेकर आएगी. इंडस्ट्रीज के लिए पानी लेकर आएगी. राजस्थान में 5 सालों में बहुत कम होने हैं."
पाप करने वाले कभी न्याय नहीं करते
पीएचइडी व भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी राहुल गांधी की न्याय यात्रा राजस्थान में पहुंचने वाले सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी लूटने वाली पार्टी है. लूटने वाले कभी न्याय देते हैं. क्या पाप करने वाले कभी न्याय करते हैं. यह क्या न्याय देंगे.