Rajasthan Politics: राजस्थान के दो मंत्री चर्चा में बने हुए हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा दोनों पिछले कई दोनों से सुर्खियों में हैं. दरअसल, मंगलवार (15 अक्टूबर) को लगभग 11 बजे प्रदेश के चालीस प्रिंसिपल के ट्रांसफर किए गए. जिसके कुछ देर बाद ही कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शिक्षा मंत्री को ट्रांसफर निरस्त करने के लिए पत्र लिखा. पत्र पर उन्होंने 'अर्जेंट आउट टूडे' लिखा था. उसका असर भी दिखा कि कुछ देर में ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया.
किरोड़ी लाल मीणा ने निरस्त करने को जनहित में बताया है. अब इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. किरोड़ी लाल मीणा ने इस पत्र में खुद मंत्री लिखा है. जबकि, पिछले कई दिनों से उनके पत्र में कभी भी मंत्री नहीं लिखा गया है.
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने क्या लिखा?
40 प्रिंसिपल्स के ट्रांसफर के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के राजकाज रेफरेंस नंबर का हवाला दिया. उसके साथ ही मंत्री ने इस ट्रांसफर को तुरंत जनहित में निरस्त करने को कहा. दिलचस्प बात यह है कि कुछ घंटे में ये आदेश निरस्त कर दिया गया. इस घटना को बड़े मायनों में देखा जा रहा है. उपचुनाव से पहले किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर चर्चाओं में है.
इन आठ शिक्षकों को भी राहत
बीकानेर प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और द्वितीय लेवल के शिक्षकों समेत कुल आठ का ट्रांसफर किया था. लेकिन, इसके बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पत्र लिखा और सभी को निरस्त करवा दिया है. किरोड़ी लाल मीणा जबसे मंत्री बने हैं, पहली बार उनके पत्र पर इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है. इसे राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें