किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के बाद किसे सौंपे गए उनके विभाग, जानें किन 2 मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
Kirodi Lal Meena News: राजस्थान में बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जीत नहीं होने पर इस्तीफे की बात कही थी.
Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब किरोड़ी मीणा की जगह उनके विभाग की जिम्मेदारी ओटाराम देवासी और केके विश्नोई को दी गई है. भजनलाल सरकार में मीणा के पास कृषि, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग था.
अब ओटाराम देवासी को ग्रामीण विकास विभाग और आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग दिया गया है. केके विश्नोई को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, जन अभियोग निराकरण विभाग, पंचायती राज विभाग दिया गया है.
किरोडी लाल मीणा का इस्तीफा हुआ स्वीकार्य. ओटाराम देवासी और केके बिश्नोई को दिया गया चार्ज . @DrKirodilalBJP @kkvishnoibjp @otaramjidewasi pic.twitter.com/Sxk5dVGnhO
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) July 4, 2024
बता दें कि मीणा हाल ही में कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इस पर उन्होंने कहा, ''जब मैंने इस्तीफा दे दिया तो नैतिक रूप से मैं वहां जा नहीं सकता. मुख्यमंत्री से मैं मिला था. उन्होंने आदरपूर्वक कहा था कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे. मैंने मुख्यमंत्री से कहा कि चूंकि मैं जनता के बीच घोषणा कर चुका हूं कि अगर हम यह सीट (दौसा) नहीं जीते तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने ऐसा किया.’’
राजस्थान में वोटिंग के बाद किया था ऐलान
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी मीणा ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री के दौसा आने से पहले मैंने कहा था कि अगर सीट (दौसा) नहीं जीती तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा. बाद में प्रधानमंत्री ने मुझसे अलग से बात की और मुझे सात सीट की सूची दी. मैंने 11 सीट पर कड़ी मेहनत की है. अगर पार्टी सात में से एक भी सीट हारती है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और यहां पानी पिलाऊंगा.’'