Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की रामगंजमंडी में जनसभा लगी. यहां पर लोगों ने कई शिकायतें की हैं, लेकिन जब बिजली के अधिक बिल को लेकर मुद्दा उठा तो मंत्री ने कहा कि कुछ तो बिल देना होगा. अगर, कुछ बिल नहीं देना है तो बिजली का कनेक्शन कटवा लीजिए. 


वहीं, कई और मुद्दे सामने आए हैं. बिजली कनेक्शन पर ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, जुल्मी में आयोजित समस्या समाधान शिविर में ग्रामीण महिला से ठगी का मामला सामने आया. गुड्डी बाई निवासी जुल्मी वार्ड 7 जो कि विधवा एकल महिला है ने मंत्री दिलावर को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मैने रक्षाबंधन के 4 दिन पूर्व बिजली कनेक्शन करवाने के लिए बिजली विभाग के राकेश को 3 हजार रुपये दिए थे लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ और कोई सुनवाई नहीं कर रहा तथा मेरे पैसे भी नहीं लौटा रहे. इस पर मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया. 


 




पूछताछ की तो पता चला कि राकेश नाम का व्यक्ति बिजली विभाग में कार्यरत नहीं है. मंत्री दिलावर ने तत्काल पुलिस भेज कर राकेश नाम के व्यक्ति को बुलवाया तो उसने बताया कि कनेक्शन के लिए फाइल बनाने के पैसे लिए थे. फाइल के 1200 खर्च हो गए बाकी 1800 रुपये महिला को लौटा दिए हैं. 


मंत्री ने दिया जवाब 
मंत्री ने कहा कि महिला विधवा है और एकल नारी है इसका कनेक्शन निशुल्क होगा. बाकी के पैसे भी लौटाओ. मदन दिलावर ने कहा कि ये राकेश विभाग का कर्मचारी नहीं है, तो इसने पैसे कैसे लिए? मंत्री ने कहा कि विभाग ने बिचौलिए पाल रखे हैं. ऐवजी व्यक्ति से काम करवाते हो. इसके साथ कोई हादसा हो गया तो पल्ला झाड़ लोगे कि ये हमारा कर्मचारी नहीं था प्राइवेट था. मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे ले जाओ और महिला के पैसे दिलवाओ. 


ग्रामवासियों ने कहा वोल्टेज कम आता है
ग्रामवासियों ने मंत्री मदन दिलावर को बताया कि बिजली बहुत कम वोल्टेज से आती है. इसके कारण बहुत परेशानी है. इसका समाधान शीघ्र किया जाए. मंत्री दिलावर ने मौके पर मौजूद बिजली विभाग के एक्सईएन विष्णु दत्त को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए. 


यह भी पढ़ें: सीकर: प्रसाद के नाम पर पेड़ा खिलाकर लड़की को किया बेहोश, बाबा ने किया रेप, ड्राइवर ने बनाया वीडियो