Viksit Bharat Sankalp Yatra in Kota: सोमवार (8 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया है. इससे पहले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिले खैराबाद पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम पंचायत पीपाखेड़ी और लक्ष्मीपुरा के शिविर का अवलोकन किया. इस दौरान शिविर में प्रधानमंत्री द्वारा संवाद कार्यक्रम को सभी अधिकारियों और आमजनों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा. 


शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि "प्रधानमंत्री का उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, जिसके लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है." शिक्षा मंत्री ने कहा कि "प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सामान्य वर्ग में लाना ही मुख्य उद्देश्य है." उन्होंने कहा कि "मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी अपनी योजनाओं से जोड़ें और लाभार्थी अपना अनुभव साक्षा करें. सभी लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त करने के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आया साझा करे, जिससे अन्य वंचित पात्र नागरिक को योजना से जुड़ने की प्रेरणा मिले और वह इसका लाभ उठा सकें."


मंत्री दिलावर ने श्रमदान कर दिया संदेश
इस मौके पर मदन दिलावर ने शिविर में लाभार्थियों से सीधा संवाद किया. उन्होंने लाभार्थियों को माला और महिलाओं को साड़ी भेंट कर सम्मानित भी किया गया. शिविर में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत सहित अन्य लाभार्थियों से संवाद किया. राजास्थान के शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में अन्य लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने पीपाखेड़ी के सामुदायिक भवन में स्वयं श्रमदान कर स्वच्छ भारत का संदेश देकर आमजन को प्रेरित किया.


विकसित भारत की दिलवाई गई शपथ
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सांगोद में नगर पालिका डोम में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार की योजनाओं का विस्तार से जानकारी देकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और उनसे लाभान्वित हुए. जिला नोडल अधिकारी ममता तिवारी ने बताया कि "शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, छात्रों और संस्थाओं को सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित किया गया." शिविर में विकसित भारत के लिए आमजन को शपथ भी दिलवाई गई और धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश भी दिया गया.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की मुस्लिम महिलाओं ने PM मोदी को कहा शुक्रिया, जानें- क्या है वजह?