'कांग्रेस ने लूटपाट और भ्रष्टाचार...', मंत्री मदन दिलावर का तंज, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर क्या बोले?
Madan Dilawar News: राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लूटपाट और भ्रष्टाचार का काम किया है.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एक पेड़ मां के नाम के तहत कई जगह पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल हुए.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए उन्होंने जोधपुर सहित प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया साथ ही कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, ''वो कहते हैं कि हमने उनकी तरह काम नहीं किया. हमने उनके जैसे लूटपाट और भ्रष्टाचार के काम नहीं किए हैं. उन्होंने लोगों से साथ लूट की और लूटपाट के काम किये है''.
मदन दिलावर ने कहा कि उनकी सरकार ने किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं किया है. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भारत सरकार सभी हिंदुओं को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश करेगी.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मैं सभी राजस्थानवासियों को धन्यवाद देता हूं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो हरियाली तीज को लेकर एक पेड़ मां के नाम का आह्वान किया था.उसमें बढ़-चढ़कर सभी ने भाग लिया है. प्रदेशवासियों ने लगभग 2 करोड़ 55 लाख पौधे लगाकर संकल्प को पूरा किया है.
शिक्षकों को तबादलों पर क्या बोले
शिक्षकों के तबादलों को लेकर किस तरह की रणनीति बनी है. इस सवाल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अभी तबादलों को लेकर किसी भी तरह की रणनीति नहीं बनी है. जब हमें रण ही नहीं करना है तो किस तरह की रणनीति करें.
'कांग्रेस लूटपाट और भ्रष्टाचार करती थी हम वैसा नहीं करते'
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर कहा, ''हम उनकी तरह काम नहीं कर रहे हैं. उनकी सरकार लूटपाट का काम करती थी. लोगों के साथ लूटपाट कर रहे थे. भ्रष्टाचार कर रहे थे. वो सही कह रहे हैं. हम उनके जैसा काम नहीं कर रहे हैं''.
'बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण'
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं को टारगेट करके उन पर हमले किए जा रहे हैं.यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.भारत सरकार कोशिश करेगी कि सभी हिंदुओ को सुरक्षित लाया जाए.
ये भी पढ़ें: भोपाल एम्स में रोबोट करेंगे मरीजों का ऑपरेशन? 60 करोड़ में खरीदे गए दो रोबोट