'भीषण गर्मी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार', मदन दिलावर बोले- 8 अगस्त को मनाएंगे अमृत पर्यावरण महोत्सव
Madan Dilawar News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में पेड़ों की कटाई अधिक हुई.
Rajasthan News: शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि हमने पेड़ की कीमत को नहीं समझा इसलिए भीषण गर्मी पड़ रही है. ये कांग्रेस के गलत कारनामों का फल है. उन्होंने अपने शासन काल मे अंधाधुंध पेड़ो की कटाई करवाई. लेकिन पेड़ लगाने की रफ्तार कम रखी. जिसके कारण पेड़ कम होते चले गए.
मदन दिलावर विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. मंत्री दिलावर ने कहा की एक आंकड़े के मुताबिक विश्व मे सबसे ज्यादा पेड़ प्रति व्यक्ति का औसत कनाडा में है.
प्रत्येक व्यक्ति पर 40,163 पेड़ है, ग्रीनलैंड मे 4,964, आॅस्ट्रेलिया मे 3,964, यूनाइटेड स्टेट्स में 699, फ्रांस मे 203, इथोपिया मे 143,चीन में 130, यू के मे 47 पेड़ प्रति व्यक्ति है. जब की हमारे देश मे केवल 28 पेड़ प्रति व्यक्ति है. उन्होंने सवाल किया की यदि आज हमारे देश मे कनाडा की तरह 10,163 पेड़ प्रतिव्यक्ति का औसत होता तो क्या इतनी गर्मी होती.
कांग्रेस के नेताओं ने देश और प्रदेश को संकट मे डाल दिया
दिलावर ने कहा कि अधिकांश समय देश मे कांग्रेस का राज रहा. कांग्रेस के नेता ठेकेदारों से मिलकर पेड़ कटवाते रहे और और हमारे देश और प्रदेश को संकट मे डाल दिया. दिलावर ने कहा, ''अपने काले कारनामों के चलते अशोक गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जेल जाएंगे.''
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम उस धरती के लोग है, जहां मां अमृत देवी की अगुवाई मे 365 लोग अपने सर कटवा देते है, परंतु पेड़ नहीं काटने देते तो क्या हम उनके बलिदान को नमन करने के लिए एक पेड़ भी नहीं लगा सकते. मुख्यमंत्री भजन लाल की प्रेरणा से हम 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मना रहे हैं. उस दिन हर प्रदेशवासी को एक पेड़ देश के नाम लगाना है और मां अमृता देवी के बलिदान को सार्थक करना है.
इतने पेड़ लगाओ की तापमान में एक डिग्री की कमी आए
मंत्री ने कहा कि प्रदेश मे इतने अधिक पेड़ लगाने है की जब वो बड़े हो जाए तो कम से कम 1 डिग्री तापमान मे कमी आए और प्रदेश के लोगो को गर्मी से राहत मिले. इस के लिए सरकार पौधे लगाने वालों को हर संभव सहयोग करेगी. आपकी मांग के अनुरूप पौधे हम निशुल्क उपलब्ध कराएंगे. जरूरत होगी तो गड्ढे भी हम नरेगा में खुदवा देंगे. 200 या इससे अधिक पौधे एक साथ लगाओगे तो सुरक्षा और पानी की व्यवस्था के लिए स्थाई नरेगा कर्मी लगा देंगे. बस आपको एक काम करना है की अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनको बड़ा करने का रिकॉर्ड मेरी विधान सभा क्षेत्र रामगंजमंडी के नाम बनाना है.
स्कूल में प्रत्येक बच्चे को 5 पौधे लगाने का लक्ष्य
शिक्षा मंत्री ने रामगंजमंडी के डिवाइन पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया और निजी स्कूल संचालकों की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने उपस्थित संचालकों को अपने स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी से कम से कम पांच पौधे लगवाने का लक्ष्य दिया साथ ही स्कूल स्टाफ को भी लक्ष्य निर्धारित कर अधिकतम पौधारोपण करने का संकल्प दिलवाया.
यह भी पढ़ें: ABP Live Exclusive: राजस्थान में किसका चलेगा सिक्का? पत्रकारों के एग्जिट पोल में आए हैरान करने आंकड़े