राजस्थान में ट्रासंफर से जुड़ी बड़ी अपडेट, इस विभाग को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने लिया ये फैसला
Rajasthan News: राजस्थान में 10 जनवरी तक ट्रांसफर का दौर चलेगा. इस बीच पंचायती राज विभाग की तरफ से बड़ी अपडेट आई है. मंत्री मदन दिलावर ने जानकारी दी है.
Rajasthan Transfer Policy: राजस्थान में भजनलाल सरकार सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए आवेदन ले रही है. सिर्फ शिक्षा विभाग को छोड़कर सभी विभागों में ट्रांसफर की तैयारी है. इस बीच अब पंचायती राज विभाग की तरफ से बड़ी अपडेट आई है.
मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि 9 जनवरी को सुबह 10 बजे तक ही आवेदन लिए जाएंगे. 10 बजे बाद कोई ट्रांसफर का आवेदन नहीं लिया जाएगा. पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर अपने आवास पर आवेदन लेंगे. उसके बाद ट्रांसफर के आवेदन नहीं लेंगे.
भजनलाल शर्मा सरकार ने लिया है बड़ा फैसला
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने नए साल से पहले बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी ट्रांसफर पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था. एक जनवरी से 10 जनवरी तक ट्रांसफर का दौर चलेगा. पिछली सरकार ने 4 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक के लिए सरकारी अधिकारियों के लिए ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी.
शिक्षा विभाग के लिए हो रहे आंदोलन
राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, कॉलेज शिक्षा व तकनीकि शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पर रोक है. लेकिन उसे हटाने के लिए आंदोलन हो रहे है. हालांकि, इसके लिए कई संगठन धरना रहे हैं. लेकिन रीट की परीक्षा के बाद ही इन मुद्दों पर काम होगा. हालांकि, हर दिन मदन दिलावर से शिक्षक मुलाकात कर रहे हैं. शिक्षा और पंचायती राज के मंत्री मदन दिलावर ही है.
बोर्ड और मंडलों में भी बदलाव जारी
राजस्थान के निगमों, मंडलों, बोर्ड, स्वायत्ताशी संस्थाओं में ट्रांसफर के लिए काम शुरू हो गया है. जिसके लिए कार्यालयों में भीड़ जमी हुई है.
सरकार का क्या है प्लान?
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सभी विभागों में ट्रांसफर किये जाने की तैयारी है. चूंकि, ट्रांसफर का मुद्दा उठ सकता है. क्योंकि, कई बार तबादलों को लेकर आंदोलन की भी चेतावनी भी दी जा चुकी है.
Rajasthan: अवैध गेमिंग प्लेटफॉर्म पर सट्टा खिला रहा था गिरोह, बैंक कर्मी समेत तीन गिरफ्तार