'गहलोत और डोटासरा जल्द जाएंगे...', मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
Rajasthan Politics: मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने से कांग्रेस नेता चिंतित हैं.
Rajasthan News Today: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार (29 मई) को एक बयान जारी कर प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उनके इस बयान के बाद राजस्थान के चुभती गर्मी में सियासी तपिश को हाई कर दिया है. मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार पर परीक्षा लीक करके करोड़ो रुपये कमाने का आरोप लगाया है.
मंत्री मदन दिलावर ने कहा, ''इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जल्द ही जेल जाएंगे.'' उन्होंने कहा की कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार करने में माहिर हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश बीजेपी की सरकार आई है, कांग्रेस के नेता चिंतिति हैं कि इस अवैध ढ़ंग से कमाई गई रकम को कहां छुपाएं.
'गहलोत और डोटासरा जल्द...'
पीटीआई में छपी खबर के मुताबिक, मदन दिलावर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस नेताओं ने लूट में मचा रखी है, उन्होंने परीक्षा पेपर बेच कर करोड़ो रुपये कमाए हैं." शिक्षा मंत्री ने कहा कि "अब कांग्रेस के नेता चिंतित हैं कि पैसा कहां छुपाएं क्योंकि अब एसओजी और अन्य जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं."
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने तंजिया अंदाज में कहा, "पूर्व सीएम अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा जल्द ही तिहाड़ जेल में होंगे, जहां उनकी मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से होगी." दिलावर ने कहा कि आप दोनों उन्हें बताना कि राजस्थान में आपने कितने बुरे काम किए हैं.
'पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने तैयार किया प्लान'
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जब राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी, उस समय जल जीवन मिशन और बिजली क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से प्रदेश में संकट जैसी स्थिति थी. उन्होंने दावा किया कि ऐसी उहापोह स्थिति के बावजूद हमने हर संभव कोशिश की कि राजस्थान के लोग परेशान न हों.
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए मदन दिलावर ने आगे कहा, "सरकार ने प्रदेश के लोगों को समय पर पानी उपलब्ध कराने के लिए सारी तैयारी मुकम्मल कर ली हैं." राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इस दौरान पानी और बिजली की किल्लत से लोग परेशान हैं. इसको लेकर अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा लगातार प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: व्हीलचेयर पर दिखे अशोक गहलोत, पंजाब की रैली छोड़ जयपुर लौटे, खुद बताई वजह