(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: राजस्थान में भी चलेगा बुलडोजर, भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ मदन दिलावर ने खोला मोर्चा, दे डाली ये चेतावनी
Kota News: राजस्थान में भ्रष्टाचारी सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी है. मंत्री मदन दिलावर ने साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने रविवार (28 जनवरी) को कोटा (Kota) कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मदन दिलावर ने भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपी कर्मचारियों की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से ढहा दिया जाएगा. दिलावर ने कहा कि इसके अलावा अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले आरोपी सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया जाएगा.
बैठक के बाद मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बताया कि बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उन सरकारी कर्मचारियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कदाचार के मामले दर्ज हैं, लेकिन पर्याप्त सबूतों के अभाव में वह अब तक कार्रवाई से बच गए हैं. उन्होंने कहा ''अवैध संपत्तियों को ढहाने में उन्हें अगर नियमों के उल्लंघन के लिए फांसी भी हो जाए, तो कोई परवाह नहीं होगी. ''
मंत्री लगातार अधिकारियों को दे रहे हैं चेतावनी
मंत्री ने अधिकारियों को पिछले 10 साल के दौरान सरकारी विभागों में विभिन्न वस्तुओं और सामग्रियों की खरीद की समीक्षा करने और उन मामलों में कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया, जहां ऐसी खरीद अनुचित कीमतों पर की गई है. वहीं शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने सरकारी अधिकारियों को अवैध रूप से जमा की गई संपत्तियों को लेकर इसी तरह की चेतावनी दी थी.
स्वच्छता अभियान को लेकर भी की बात
इस मौके पर स्वच्छता अभियान को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में पूरे प्रदेश में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत व्यापक स्तर पर नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सफाई किसी एक विभाग का जिम्मा नहीं बल्कि सभी का कर्तव्य है.