Viksit Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा में राजस्थान नंबर 1 पर आने पर शुक्रवार को कैंप के डेमोस्ट्रेशन को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. कैम्प का आयोजन रामगंज मंडी में भी आयोजित हुआ. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि रहे, उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित बन रहा है. देश में केंद्र सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है, जिससे विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. मंत्री ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी कि क्षेत्र मे स्वच्छता नहीं होने पर कार्रवाई होगी और कार्रवाई के बाद किसी भी सिफारिश से बक्शा नहीं जाएगा. 


रामगंज मंडी शहर के साबू क्रीड़ांगन में उपखण्ड प्रशासन और नगर पालिका द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का कैम्प आयोजित किया. जिसमे केंद्र योजनाओं से वंचित लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है. शिविर में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प मे लाभार्थियों से मंत्री से अनुभव जाने. जिसके बाद  पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कैम्प को सम्बोधित किया. 


बिजली बिल के भारी भोज से पा सकेंगा राहत 
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प आत्मनिर्भर पर आधारित है. साथ ही राजस्थान मे सोलर सिस्टम बिजली के प्लान पर राज्य सरकार काम कर रही है, जिससे हर परिवार सोलर बिजली का उपयोग करने पर बिजली बिल के भारी भोज से राहत पा सकेंगा. वही कैम्प मे आजीविका से जुड़ी महिलाओं ने खेती को रासायन मुक्त करने की थीम पर नाटक प्रस्तुत किया.


गंदगी रखी तो कार्रवाई होंगी, सिफारिश नहीं चलेंगी
विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नें प्रदेश मे स्वच्छता का जिम्मा दिया है. इसलिए हमें स्वच्छता का संकल्प लेना है. कही भी गंदगी पाई जाती है तो उसके लिए प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि जिम्मेदार होंगे. क्योंकि राज्य सरकार ने स्वच्छता के लिए बजट और संसाधनों की समुचित व्यवस्था की हुई है, जिसके बावजूद गंदगी दिखने पर अधिकारी, जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई होंगी और कार्रवाई के बाद किसी की भी सिफारिश को स्वीकार नहीं किया जाएगा.


जनता फरियादी से आप कहकर बोले
मंत्री दिलावर ने कहा कि हम देखते हैं कि जनता जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि के पास जाती है तो अधिकारी, जनप्रतिनिधि उन्हें तू तुकारे से बोलते हैं. अब ये परम्परा बदलनी होंगी. क्योकि जनता हमारी मालिक है जिन्हें पूरा सम्मान मिलना चाहिए, इसलिए संकल्प ले की जनता फरियादी से आप कहकर बोले.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Train Route: राजस्थान से बाहर जाने वाली इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट, जानें आंशिक रद्द होने वाली ट्रेनों की डिटेल?