(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालों को मंत्री मदन दिलावर की चेतावनी, बोले- 'दोषी की अवैध संपत्ति होगी नेस्तानाबूद'
Surya Namaskar in Rajasthan: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश में 15 फरवरी को सूर्य नमस्कार आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इसे मौके पर अधिकाधिक जन भागीदारी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
Kota News: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में रविवार (28 जनवरी) को कोटा कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. इसमें प्रदेश में सूर्य सप्तमी पर सामूहिक सूर्य नमस्कार और स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि सूर्य सप्तमी पर अधिकाधिक जन भागीदारी के साथ सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाए. इसके लिए सभी विभाग अभी से तैयारी में जुट जाएं. साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिए की सफाई के प्रति सभी गंभीर रहें और सामूहिक प्रयासों से नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे पूरे जिले और प्रदेश को स्वच्छ बनाने में मदद मिले.
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि पूरे प्रदेश में 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के मौके पर सूर्य नमस्कार आयोजित करने का फैसला किया गया है. इसमें सभी स्तर पर अधिकाधिक जन भागीदारी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी से इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी जाएं. विद्यालयों में प्रार्थना सभा में नियमित रूप से सूर्य नमस्कार का 15 मिनट अभ्यास कराया जाए. इसके अलावा सभी स्तरों पर लोगों को जोड़ते हुए इसमें अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित किया जाए. योग प्रशिक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह, राजीविका और अन्य संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. सूर्य नमस्कार का महत्व बताते हुए इसके प्रति व्यापक जन जागरूकता का वातावरण पैदा किया जाए.
'प्रदेश में व्यापक स्तर पर होगा स्वच्छता अभियान'
स्वच्छता अभियान को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में पूरे प्रदेश में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत व्यापक स्तर पर नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सफाई किसी एक विभाग का जिम्मा नहीं बल्कि सभी का कर्तव्य है. सभी को महीने में कम से कम एक बार सामूहिक रूप से अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि गंदगी के कारण जो विषैली गैसें पैदा होती हैं, इनसे विभिन्न रोगाणुओं का जन्म होता है और उनसे बीमारियां फैलती हैं. मदन दिलावर ने कहा कि इससे एक बड़ी राशि बीमारियों के इलाजा और प्रबंधन पर खर्च होता है. उन्होंने कहा कि क्यों न ऐसा किया जाए कि बीमारियों पर होने वाला ये खर्च कम हो जाए, जिससे यह पैसा विकास कार्यों पर खर्च हो सके.
विभागीय स्तर पर हुई खरीद की होगी समीक्षा
शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार, दुराचरण के मामलों पर सरकार गंभीर है. ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी ऐसे मामले में हों तो आरोपी के खिलाफ तुरंत निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं, दोषियों की अवैध संपत्तियों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. यह भी निर्देश दिए कि तंबाकू गुटखा विक्रय और शराब की दुकानों को लेकर विभाग गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें. इस मौके पर मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिया कि 10 सालों में विभागीय स्तर पर विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी की समीक्षा की जाए कि वह बाजार मूल्य के अनुरूप खरीदी गई हैं अथवा नहीं. गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: