Rajasthan: मंत्री के रेप आरोपित बेटे रोहित ने दिल्ली HC में दायर की याचिका, पीड़िता पर लगाया हनीट्रैप में फंसाने का आरोप
मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित ने रेप का आरोप लगाने वाली युवती पर हनी ट्रेप में फंसाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली HC मे याचिका दायर की है. रोहित ने उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग भी की है.
Rajasthan Crime News: अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के मंत्री महेश शर्मा के पुत्र रोहित जोशी पर लगे दुष्कर्म के आरोप के बाद यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पीड़ित युवती ने मंत्री के बेटे रोहित के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर जयपुर डेरा डाला हुआ था. रोहित को 18 मई को दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन रोहित दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश नही हुए.
रोहित ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले को बताया हनीट्रैप
अब रोहित ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमे उसने इस मामले को हनीट्रैप का मामला बताया है. इसके साथ ही याचिका में कहा गया है कि उसकी युवती से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी. वे इस दौरान लिव-इन मे भी रहे और सहमति से सम्बंध भी बनाये. रोहित ने 8 जनवरी को दोस्तो के साथ सवाईमाधोपुर जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा वहां भी युवती ने सहमति से सम्बंध बनाये थे. लेकिन युवती द्वारा उस पर पत्नी से तालाक लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और उसे ब्लैकमेल कर फरवरी 2022 को नोटेरी से तस्दीक कराकर लिव इन मे रहने का दबाव बनाया गया था. उसने युवती को महंगे -महंगे गिफ्ट भी दिए. रोहित की याचिका में कहा गया है कि युवती द्वारा उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था इसलिए उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए.
पीड़ित युवती ने दिल्ली में दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि ये मामला राजस्थान का है लेकिन पीड़िता को रोहित के पिता के मंत्री होने के चलते राजस्थान पुलिस से न्याय की उम्मीद नही थी इसलिए पीड़िता ने दिल्ली के सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता की शिकायत में कहा गया है कि कि रोहित जोशी शादी का झांसा देकर जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक उसका शोषण करता रहा. पीड़िता जब रोहित की हरकतों का विरोध करती थी तो उसके साथ काफी मारपीट की जाती थी. पीड़िता ने रोहित पर सवाई माधोपुर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर देहशोषण करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही पीड़िता ने रोहित पर उसके पिता महेश जोशी की धौंस दिखाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने रोहित और उसके पिता महेश जोशी से अपने और परिवार को जान का खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगाई है.
वहीं दिल्ली पुलिस ने रोहित के जयपुर आवास पर दबिश दी थी लेकिन रोहित भूमिगत हो गया. जिसके बाद पुलिस ने रोहित के घर नोटिस चस्पा कर 18 तारीख को इस मामले में दिल्ली पुलिस के अनुसंधान अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा लेकिन रोहित पेश नही हुआ था.
ये भी पढ़ें