(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coal Crisis: कोयला संकट पर छत्तीसगढ़-राजस्थान के सीएम की बैठक, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी बोले- जल्द होगा फैसला
Raipur News: राजस्थान में कोयले की कमी को पूरा करने के लिए पूर्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र लिखा था. वहीं आज इस मसले पर छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ बैठक भी हुई है.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में कोयले (Coal) की कमी को पूरा करने के लिए पूर्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पत्र लिखा था. ये पत्र उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) व कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखा था. जिसमें कहा गया था कि गर्मी शुरू हो चुकी है और साथ ही बिजली की कटौती भी शुरू हो गई है. वहीं प्रदेश में कोयले की कमी के चलते बिजली संकट मंडरा रहा है. वहीं आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम में इसको लेकर बैठक हुई.
क्या बोले ऊर्जा मंत्री
राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से एयरपोर्ट पर एबीपी न्यूज़ ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि राजस्थान में कोयले के कारण चल रहे बिजली संकट से जल्द बाहर निकला जाएगा. उसको लेकर आज छत्तीसगढ़ में बैठक हुई है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ के दोनों ही मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक काफी अच्छी रही है.
कैसी रही मीटिंग
राजस्थान को मिलने वाले कोयले की माइंस छत्तीसगढ़ में है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैठक की. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जल्द कोयले के संकट से बाहर निकला जाएगा. सीएम गहलोत व सीएम भूपेश बघेल के साथ अच्छी मीटिंग हुई है जल्द इसका निर्णय निकलेगा.
गुरुकुल विश्वविद्यालय पर क्या बोले
राजस्थान विधानसभा में सीकर के गुरुकुल विश्वविद्यालय से रातों रात कैसे गायब हो गई इसको लेकर विपक्ष हमलावर है. इस पर कहा कि एक कमेटी के द्वारा पूरी जांच करने के बाद विधानसभा में रिपोर्ट पेश होती है. जब विधानसभा में स्पीकर के सामने ऐसे तथ्यों को रखा गया जिसके बाद इस बिल पर रोक लगा दी है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी.
क्या है आरोप
विपक्ष ने आरोप लगाते हुए सदन में बताया कि देश के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ होगा. रातोंरात 80 एकड़ में बनी यूनिवर्सिटी गायब हो गई. जिसमें 38 लैब और 62 हॉल थे. आपको ये बात भले ही अटपटी लगे, लेकिन गुरुकुल यूनिवर्सिटी का फिजिकल वेरिफिकेशन करने गई चार सदस्यों की टीम का यही तर्क है. टीम का कहना है कि हमारे पास वेरिफिकेशन का वीडियो भी है.
ये भी पढ़ें-
West Singhbhum: पुलिस के हत्थे चढ़ा माओवादी संगठन का सेक्शन कमांडर मूर्गी बोदरा, बरामद हुआ ये सामान