Rajasthan: मंत्री ने कही बड़ी बात, बोले- किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी खाद्य पदार्थों में मिलावट
Rajasthan News: खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर राजस्थान सरकार का सख्त रुख देखने को मिला है. मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने कहा है कि मिलावट किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Rajasthan Adulteration in Food Items: राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने कहा है कि खाद्य पदार्थों (Food Items) में मिलावट (Adulteration) किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री ने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा नमूने लेने और मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में एक जनवरी से अब तक 1700 से ज्यादा खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में प्रतिदिन औसतन 100 सैंपल लिए जा रहे हैं.
सरकार की है पुख्ता तैयारी
मीणा ने बताया कि अभियान की कार्य योजना के तहत लगभग 10 हजार एनफोर्समेंट सैंपल और 2 हजार सर्विलेंस सैंपल मोबाइल वैन के जरिए लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 200 दूध उत्पादन इकाइयों का ऑडिट किए जाने का प्रस्ताव है. मंत्री ने कहा कि इसके अलावा रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस के लिए राज्य में 92 शिविर आयोजित किए जाने हैं.
आज "शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने के निर्देश दिए। आमजन को शुद्ध व मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी है। खाद्य पदार्थों में मिलावट किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं जाएगी।#राजस्थान_सरकार
— Parsadi Lal Meena (@plmeenaINC) January 21, 2022
बजट का भी रखा गया है ध्यान
मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 11 प्रयोगशाला के अलावा 7 नवीन प्रयोगशालाओं (सीकर, बारां, धौलपुर, नागौर, गंगानगर, भीलवाडा एवं बाडमेर) का निर्माण वर्तमान बजट में प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Coronavirus: जयपुर में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, सामने आए 4 हजार से ज्यादा नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का कहर रहेगा जारी, इन जिलों में हुई झमाझम बारिश ने बढ़ाई सर्दी