Coronavirus in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना की रफ्तार तेज गति से बढ़ रही है. राज्य से हजारों की संख्या में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने कहा है कि, राज्य सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए पूरी तरह सजग और सतर्क है. मीणा सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) की तरफ से देश के 6 राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, दमन एवं दीव व राजस्थान) में की जा रही वीडियो कांफ्रेंस में शामिल थे.


तैयार है सरकार 
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान सभी राज्यों के चिकित्सा मंत्रियों से बात कर कोविड की तीसरी लहर से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.मीणा ने बताया कि राज्य के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में 50 हजार सामान्य, 28 हजार ऑक्सीजन, 6 हजार आईसीयू बेड एवं 1500 अन्य बेड उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में मामलों में बढ़ोतरी जरूर है लेकिन मृत्यु दर बेहद कम है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तीसरी लहर से बचाव के लिए पूरी तरह सजग और सतर्क है.




बढ़ रहा है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 
इस बीच बता दें कि, राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को जहां 5660 संक्रमित आए गए थे वहीं सोमवार को इसकी संख्या बढ़कर 6095 हो गई. सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर (2749)  से सामने आए हैं. 10 जिले ऐसे हैं जिसमें 128 से लेकर 2749 लोग पॉजिटिव मिले हैं. सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड कर्फ्यू के आदेश जारी किए जा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: रंग लाई चाय वाले की मेहनत, 13 साल बाद अंजाम तक पहुंचा बेटे की मौत के बाद शुरू हुआ संघर्ष


Rajasthan Weather: बारिश के बाद राजस्थान में पड़ रही है कड़ाके की सर्दी, राहत के आसार नहीं