Rajasthan News: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में एक बार फिर मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पिछले राज्य सभा चुनावों में उनके पास वोट देने के लिए 25 करोड़ रूपए का ऑफर था. यही नहीं सरकार की उठापटक के वक्त भी उन्हें 60 करोड़ रूपये का ऑफर दिया गया था, लेकिन उनके पत्नी और बच्चों ने रुपयों के लिए मना कर दिया और कहा कि हमें रुपयें नहीं, बल्कि आपकी इज्जत चाहिए.


दरअसल राजेंद्र सिंह गुढ़ा उदयपुरवाटी की एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. इस दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिया. इसी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा लक्ष्मी ने भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किया. तब राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा, "पिछले राज्य सभा चुनाव में मेरे पास एक वोट देने के लिए 25 करोड़ रुपये का ऑफर था. मैंने पत्नी से पूछा कि एक वोट डालने के लिए 25 करोड़ रुपये मिल रहे है. तो मेरी पत्नी ने मना कर दिया."


'मिला था 60 करोड़ का ऑफर'
गुढ़ा ने आगे कहा, "यही उस वक्त भी हुआ, जब सरकार की उठापटक चल रही थी. तब मेरे पास 60 करोड़ रुपये का ऑफर था. इतना बड़ा ऑफर सुनकर उनका मन भी एक बार 60 करोड़ में लग गया था, लेकिन तब भी मेरी पत्नी और बेटे और बेटी ने मना कर दिया कि हमें पैसे नहीं चाहिए इज्जत चाहिए."


'तो रुक सकता है भ्रष्टाचार'
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि इस तरह का माहौल अगर आस-पड़ौस में होता है तो भ्रष्टाचार रुक सकता है. लेकिन असल में सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति को उसकी तनख्वाह नहीं. बल्कि उपर की कमाई पूछी जाए, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: अशोक गहलोत बोले- देश में महंगाई से हाहाकार, धर्म की राजनीति कब तक करेगी बीजेपी


Rajasthan News: बच्चों की मौत मामले में सीएम गहलोत के ट्वीट पर सियासत तेज, बीजेपी ने लगाया तुष्टीकरण का आरोप