'हेमा मालिनी तो अब बूढ़ी हो गईं, कैटरीना कैफ के गाल जैसी हो सड़कें', राजस्थान के मंत्री का बयान
राजस्थान के मंत्री ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) सालों पुराने लालू प्रसाद यादव के बयान की याद ताजा करा दी है. उन्होंने कहा कि सड़के कैटरीना कैफ के गाल जैसी होनी चाहिए.
Rajasthan Minister Controversial Statement: राजस्थान के एक मंत्री ने सालों पुराने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बयान की याद ताजा करा दी है. कैबिनेट में फेरबदल के बाद ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बने राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. मंत्री से लोगों ने खराब सड़कों की शिकायत की. मंत्री ने एक अधिकारी को आदेश दिया कि उनके गांव में सड़कें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गाल जैसी होनी चाहिए. विवादास्पद बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शुरुआत में मंत्री को अधिकारी से कहते सुना जा सकता है कि सड़कों का निर्माण हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकना होना चाहिए. लेकिन मंत्री को अपनी कही बात का तुरंत एहसास हुआ कि हेमा मालिनी तो अब बूढ़ी हो गई हैं. फिर उन्होंने खुद ही लोगों से पूछा कि इन दिनों किस अभिनेत्री की धूम है. मंत्री के सवाल पर जनता की राय में सर्वसम्मति से कैटरीना कैफ का नाम सामने आया.
#WATCH | "Roads should be made like Katrina Kaif's cheeks", said Rajasthan Minister Rajendra Singh Gudha while addressing a public gathering in Jhunjhunu district (23.11) pic.twitter.com/87JfD5cJxV
— ANI (@ANI) November 24, 2021
गुढ़ा ने कहा कि उनके इलाके में कैटरीना कैफ के गालों की तरह सड़कों का विकास किया जाए. आपको बता दें कि लालू प्रसाद का वर्षों पहले बयान काफी चर्चे में रहा था. उन्होंने बिहार की खराब सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसी बनाने की घोषणा की थी. लालू के बयान पर काफी विवाद हुआ था. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र सिंह गुढ़ा को रविवार को हुए गहलोत सरकार की कैबिनेट विस्तार में राज्य मंत्री बनाया गया है.
Subramanian Swamy Meets Mamata Banerjee: ममता बनर्जी से मिले सुब्रह्मण्यम स्वामी, आखिर क्या हुई बात?