Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा की सफलता पर पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. फाइनल के दूसरे थ्रो में नीरज चोपड़ा को सफलता मिली. उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं.


राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी नीरज चोपड़ा की सफलता पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा ने दो ओलंपिक में दो पदक पर कब्जा जमाया. पहले ओलंपिक में उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया और और दूसरे ओलंपिक में रजत पदक जीतकर खुशी का मौका दिया. खेल मंत्री ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने चार वर्षों तक प्रदर्शन को बरकरार रखा. उन्होंने कहा कि चोटिल होने के बावजूद नीरज चोपड़ा ने मुद्दा नहीं बनाया. पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो का विजेता घोषित होने पर उन्होंने विनम्रता के साथ पदक स्वीकार किया.






नीरज चोपड़ा की सफलता पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गदगद


मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने विनम्रता का प्रदर्शन कर महानता का परिचय दिया है. उन्होंने चार साल पहले आयोजित टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया था. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक विजेता बने थे. अब एक बार फिर उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाया है.  जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीतकर उन्होंने भारत का मान सम्मान बढ़ाया है. 


ये भी पढ़ें-एक चोर ऐसा भी! मोबाइल चुराने के बाद युवती के फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 80 हजार