Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान में पानी की कमी इस चुनाव में मुद्दा बनता जा रहा है. बाड़मेर व जोधपुर लोकसभा सीट आती हैं. पिछले दिनों केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दौरा किया था. मीडिया में दिए बयान का पोकरण विधायक व गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने महंगाई राहत कैंप के दौरान पलटवार किया. उन्होंने पूछा है कि आपके 9 साल के कार्यकाल के दौरान आपने अपने क्षेत्र के लिए क्या कुछ खास किया है? या कुछ नई योजना लेकर आए हैं? यह बताएं.


'क्षेत्र में भेदभाव हो रहा है' 
मंत्री सालेह मोहम्मद ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सवाल किया है, "पहले आप राज्य मंत्री थे अब आप मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री हो गए हैं. मोदी जी ने आपको जल संसाधन मंत्रालय दिया है. जिसमें आप गंगा की सफाई आप करवा रहे हैं. देश की नदियां आपको जोड़नी हैं. आप घर घर नल योजना भी चला रहे हैं. आज जलशक्ति मंत्री होना बहुत बड़ी बात होती है. आज आप देखे गंगा की सफाई क्या हो रही है. आप देखे राजस्थान में क्या हो रहा है."


उन्होंने आगे सवाल किया, "मंत्री जी एक भी परियोजना लेकर आए हैं. क्या राजस्थान में ERCP लागू हुई है. जिसकी मोदी जी ने खुद इसकी घोषणा की थी. नदियों को जोड़कर पानी का हम तो इंतजार कर रहे हैं. आपका खुद का लोकसभा क्षेत्र जोधपुर लोकसभा में पोकरण भी आता है. उसमें जैसलमेर भी आ रहा है. हम कह रहे हैं. हमारे साथ क्यों भेदभाव कर रहे हैं. अभी उन्होंने मीडिया में झूठ बोला था."


सालेह मोहम्मद ने आगे कहा, "घर घर नल जल योजना में पहाड़ी क्षेत्र में जैसे हिमाचल, कश्मीर, उत्तराखंड जहां पर 90 फीसदी रुपये केंद्र सरकार दे रही है. 10% वहां की राज्य सरकार दे रही है. केंद्र में यूपीए की सरकार थी तो उस समय 70% व 30% की योजना चल रही थी. आप जब से जलशक्ति मंत्री बने हैं. आप 45% दे रहे हैं. 55% राज्य सरकार दे रही हैं. मुझे लगता है. आपको विभाग की जानकारी नहीं है."


'जनता सब का हिसाब किताब करती है'
सालेह मोहम्मद ने कहा कि मीडिया में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि सालेह मोहम्मद  कम पढ़े लिखे हैं. ऐसी कोई योजना आई ही नहीं थी. आज आप सांसद बने थे. इससे पहले की योजनाएं देख लीजिये. पता चल जाएगा. जो पूरा पैसा आता था. वो सीधा सरपंच के अकाउंट में आता था. आज वो योजना बंद हो गई हैं. आज सरपंच कोई काम नहीं कर सकता है. जनता उनको गाली देती है. पहले सरपंच के पास 3-4 करोड़ रुपए रहते थे. आप अपना ज्ञानवर्धन कर लीजिये."


मंत्री ने आगे कहा, "ERCP व अन्य योजनाएं वापस लागू होती है तो कांग्रेस पार्टी खुद आपका अभिवादन करेगी. आप चाहे जितनी बड़ी-बड़ी बातें कर लो हिसाब सबका होता है. लोकतंत्र में जनता माई बाप है. 5 साल के लिए सरकार चुनी जाती है. फिर नेता लोग जनता के बीच आते हैं. जनता उन्हका हिसाब किताब कर देती है."


'पीएम मोदी के नाम पर मिले वोट' 
सालेह मोहम्मद ने आगे कहा, "आपने 9 साल के अंदर कौन सा काम किया है. उनके पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है. उनको वोट जो मिलता है. वो मोदी जी के नाम पर मिलता है. उनको विकास से क्या मतलब उनकी नजर में विकास जाए भाड़ में फिर चुनाव आएंगे. लोग हमें मोदी जी के नाम पर जीता देंगे दो बार जीता दिया है. आगे भी जीता देंगे. ऐसा सपना देख रहे हैं. आज आप जहां जा रहे हो लोग आपके गले पड़ रहे हैं. आप से सवाल कर रहे हैं."


'आप बेकसूर थे तो हाईकोर्ट क्यों गए'
उन्होंने आगे कहा, "आप इतने बड़े मंत्री हैं संजीवनी सोसाइटी बनाकर जैसा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं. आपने सोसायटी बनाकर लोगों की बेटी की शादी का पैसा, उनकी पेंशन का पैसा, उनकी जीवन भर की कमाई का करोड़ों रुपए हड़प गए हैं. उसमें आपका भी नाम आ रहा है. आप कह रहे हैं कि कहीं पर भी ले जाकर जांच कर लो मेरी गलती होती है. तो मुझे फांसी दे देना. आप इतने ईमानदार हो तो आप हाईकोर्ट क्यों गए. आपने हाईकोर्ट से स्टे क्यों लिया आपको पता था कि आप गलत हो आप फंस जाओगे."


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: क्या दो भागों में बंटेगा जयपुर या नहीं? गहलोत के खास मंत्री ने दिया जवाब