Rajasthan Minister Mahesh Joshi Son Rape Case: राजस्थान कांग्रेस सरकार के मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के पुत्र रोहित जोशी (Rohit Joshi) पर एक महिला ने रेप (Rape) करने की शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन, सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेश चंद मीणा (Ramesh Chand Meena) मंत्री के पुत्र के बचाव में उतरते हुए नजर आए. मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि पहले तो वो लोग सहमति से घूम रहे थे, बाद में उनके बीच बात बिगड़ गई. सवाई माधोपुर, दिल्ली जाने कहां-कहां घूमते रहे, अचानक रेपिस्ट की बात बन गई.
मंत्री रमेश चंद मीणा ने कही ये बात
मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि, ''पहले तो काफी समय तक वो महिला रोहित जोशी के साथ कई जगहों पर घूमती रही थी. मगर बाद में बात बिगड़ गई और फिर रेप की बात आ गई . पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सच्चाई सामने आ जाएगी क्योंकि ये कोई एक दिन का मामला तो है नहीं, जैसा कि सभी ने अखबारों में पढ़ा है कि काफी समय से साथ रह रहे थे.''
किरोड़ी लाल मीणा पर भड़के मंत्री
मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ अपराध प्रमाणित हो चुके हैं. किरोड़ी लाल मीणा कानून के लिए वांटेड अपराधी हैं. जब किरोड़ी लाल मीणा कानून की इतनी अच्छी बात करते हैं तो पुलिस के आगे सरेंडर क्यों नहीं कर रहे हैं. वो खुद कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके पास न्यूसेंस करने के अलावा और काम भी क्या है.
बीजेपी नेता प्रदेश में करा रहे हैं दंगा
मेश चंद्र मीणा ने ये भी कहा कि, बीजेपी नेता प्रदेश में दंगा करा रहे हैं, अफवाह फैलाने और लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं. प्रदेश की शांति व्यवस्था को ठप करने के पीछे बीजेपी का षड्यंत्र चल रहा है. बीजेपी के नेताओं को प्रदेश के विकास की बात करनी चाहिए मगर ऐसा नहीं हो रहा है. रमेश मीणा ने कहा भरतपुर में मिलावट का खेल चल रहा है समय-समय पर नमूने लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: