Kota News: मंच पर रो पड़े मंत्री शांति धारीवाल, समाज से ये अपील करते हुए छलके आंसू
Kota News: राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) कोटा में एक कार्यक्रम को दौरान मंच पर भावुक होते हुए रोने लगे. बोलते-बोलते उनकी आंखों में आंसू छलक गए.
Rajasthan Minister Shanti Dhariwal Cry in Kota: राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) एक कार्यक्रम में मंच पर भावुक होते हुए रोने लगे. बोलते-बोलते उनकी आंखों में आंसू छलक गए तो मौके पर मौजूद समाज के लोग सकते में आ गए इसके थोड़ी देर बाद रोते-रोते वो हंस पड़े. शांति धारीवाल ने कुछ दिनों पूर्व कोटा (Kota) में जैन सामान का एक सामूहिक क्षमा याचना कार्यक्रम करने की अपील की थी. जिस पर आज समाज ने मंत्री की बात मानी और सामूहिक आयोजन हुआ तो मंत्री धारीवाल भावुक होकर रो पड़े. हालांकि, अब मंत्री का सोशल मीडिया पर रोने के बाद वीडियो भी वायरल हो रहा है. समाज के कार्यक्रम में मंत्री ने भावुक होकर एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं.
समाज के लोगों से सामूहिक क्षमावाणी करने की अपील की
मंत्री शांति धारीवाल उस वक्त भावुक हो गए जब वो भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के दौरान निकाली गई सामूहिक अहिंसा पद यात्रा के समापन के मौके पर समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने समाज की तरफ से दिखाई गई एकजुटता की सराहना करते हुए एक सामूहिक क्षमा याचना कार्यक्रम करने की भी समाज के लोगों से अपील की साथ ही अन्य समाजों के प्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम में बुलाने का आग्रह किया. इससे पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अहिंसा पदयात्रा में शॉपिंग सेंटर से दादा बाड़ी तक समाज के बंधुओं के साथ शामिल हुए. अहिंसा पदयात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. यात्रा में बड़ी संख्या में श्वेतांबर और दिगंबर जैन समाज के लोग परिवार के साथ शामिल हुए. मंत्री शांति धारीवाल ने समाज की तरफ से दिखाई गई एकजुटता की खुले दिल से तारीफ की और धन्यवाद दिया.
भावुक हुए मंत्री
गौरतलब है कि, पिछले दिनों जैन संत आचार्य महाश्रमण के कोटा आगमन के अवसर पर मंत्री शांति धारीवाल ने भगवान महावीर जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले प्रोग्राम को सामूहिक रूप से आयोजित करने की समाज से अपील की थी. जिसके बाद आज समाज की तरफ से सामूहिक अहिंसा पदयात्रा के आयोजन से मंत्री प्रसन्न भी हुए और भावुक भी हो गए. मंत्री शांति धारीवाल ने अपने संबोधन में भगवान महावीर के दिए गए संदेशों का अनुसरण करने की समाज के बंधुओं से अपील की.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: महंगाई की मार के बीच बढ़ेंगे दूध के दाम, जानें कितने रुपये प्रति लीटर हो सकता है महंगा