Rajasthan Congress Haath Se Haath Jodo Abhiyan: भारत जोड़ो यात्रा की समाप्ति के बीच कांग्रेस ने 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' का आगाज किया है. जोधपुर में आज आयुष राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कांग्रेस के अभियान को हरी झंडी दिखाई. दो महीने तक चलनेवाले अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पार्टी का संदेश पहुंचाएंगे. एबीपी न्यूज को जोधपुर प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा से बड़ी सफलता मिली है. अब कांग्रेस पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए देशभर में सीधे जनता से जुड़ेगी. हमारे कार्यकर्ता राजस्थान के प्रत्येक जिले में घर-घर पहुंचेंगे. कार्यकर्ताओं की पदयात्रा दो महीने तक चलेगी. उन्होंने दावा किया कि कार्यक्रम के असर से 2023 में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.


कांग्रेस सकार के प्रति नहीं है असंतोष-सुभाष गर्ग


सुभाष गर्ग ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार के प्रति असंतोष को खारिज कर दिया. उन्होंने बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा पर तंज कसते फ्लॉप बताया. मंत्री ने बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा से भीड़ नदारद रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अभियान से कार्यकर्ताओं में जोश है. कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाली गई है. उन्होंने विपक्ष को मुद्दाविहीन बताया और कहा कि भ्रम फैलाना चाहता है.




'रस्साकशी को बताया कुछ साथियों का मनभेद'


उन्होंने कांग्रेस में जारी रस्साकशी पर कहा कि हमारे कुछ साथियों में मनभेद है मगर मतभेद नहीं है. मैं उनको भी कहना चाहता हूं कि आओ हम मिलकर लड़ें. इसलिए कि हमारी लड़ाई केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार से है. देश की जनता परेशान है. बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. बड़े-बड़े लोगों और व्यापारियों के लोन माफ किए जा रहे हैं. छोटे लोगों को परेशान किया जा रहा है. सरकार की तरफ से घर की महिला मुखिया को एंड्रॉयड फोन देने की घोषणा पर प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि साइबर फ्रॉड हो रहे हैं. साइबर फ्रॉड को देखते गहलोत सरकार विचार कर रही है. जल्द फैसला लिया जाएगा. 




Rajasthan: भरतपुर में कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान शुरू, कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे राहुल गांधी का संदेश