Jodhpur News: राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग जोधपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं. आज जोधपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने तिरंगे को फहराया. इसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ कोविड-19 के प्रबंधन, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक की फिर मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने किसानों की ऋण माफी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार के इशारे पर बैंक किसानों के साथ ऐसा कर रही है.


किसान ऋण माफी को लेकर कही ये बात


किसान ऋण माफी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार केंद्र से इसकी मांग कर चुके हैं लेकिन केंद्र ऐसा इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि हमें राजनीतिक लाभ मिल जाएगा. जबकि देश के कई पूंजीपतियों के 11 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने माफ कर दिए. किसानों के तो एक लाख करोड़ रुपए के आसपास का कर्ज है. किसानों के अकाउंट को एनपीए कर वन टाइम सेटलमेंट करना चाहिए. राज्य सरकार का जो भी हिस्सा होगा राज्य सरकार देगी. कई राज्यों को खास बजट दिया जाता है. जैसे कि उत्तराखंड और यूपी में दिया गया, तो राजस्थान में क्यों नहीं दिया जा रहा है. राज्य सरकार के जीएसटी का फंड भी नहीं दिया जा रहा है जबकि जीएसटी लागू किया गया था. उस समय राज्य सरकार से कहा था कि 14 फीसदी ग्रोथ के साथ दिया जाएगा वो भी नहीं दिया जा रहा है. 


बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधिकारियों से बैठक ली गई


जोधपुर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधिकारियों से बैठक ली गई और निर्देश दिए गए हैं कि सब का मोबाइल लोकेशन लिया जाए कि वह कहां गश्ती कर रहे हैं और किस तरह से काम कर रहे हैं. ऐसा तो नहीं है कि वह थाने में बैठकर पुलिसिंग कर रहे हैं. इससे पुलिसिंग का भी स्तर सुधरेगा व अपराधियों में भय बना रहेगा.


प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर फीडबैक लिया गया


प्रदेश में वैक्सीनेशन, जागरूकता और जरूरी संसाधन को लेकर फीडबैक लिया गया. फीडबैक के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश का एक भी व्यक्ति इस व्यक्ति नेशन कार्यक्रम में नहीं छूटे इसको लेकर भी जागरूकता के साथ काम किया जाए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई मोबिलिटी की मांग को भी स्वीकार किया गया है. सभी को वैक्सीन जल्द से जल्द लगाना है और साथ में बूस्टर डोज भी प्रत्येक व्यक्ति को लगानी है. जिले में किसी भी तरह की दवाइयों की कमी नहीं है और इस तीसरी लहर में संक्रमित मरीज 3 या 5 दिन में ठीक हो रहा है. खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरी पत्नी संक्रमित हो गई थी तो डॉक्टर ने कहा कि एलर्जी की गोली और बुखार आए तो एक बुखार की गोली लीजिये. उसके बाद मेरी पत्नी ठीक हो गई. ऐसे में कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं. 3 से 5 दिन के बाद भी आप को बुखार रहता है या कोई परेशानी रहती है तो आपको सीधा डॉक्टर के पास जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


सीएम गहलोत बोले- हर घर, हर गांव में है कांग्रेस...इतिहास गवाह है कई बड़े लोग गए और उन्हें वापस आना पड़ा


Padma Awards 2022: नौटंकी कलाकार रामदयाल शर्मा को पद्मश्री, आशीष विद्यार्थी जैसे आर्टिस्ट हैं इनके शिष्य