Rajasthan News: पूरे देश में फैल रहे लंपी वायरस (Lumpy Virus) को लेकर राजस्थान में सियासत तेज हो गई है. एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश सरकार पर नाकामी का आरोप लगा रही है तो दूसरी ओर गहलोत सरकार के मंत्री गायों की मौत के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
श्रम राज्यमंत्री ने पीएम को लिखी यह बात
राजस्थान सरकार के श्रम राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई ने आज पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में लिखा, "गाय हमारी आस्था से जुड़ा हुआ प्राणी है. गौमाता को हम बेहद श्रद्धा के साथ पूजनीय मानते हैं. आज हमारी गौमाता संकट में है. लंपी स्किन बीमारी के चलते देश के कई राज्यों में गौमाताएं जीवन और मरण के बीच जूझ रही है. आपके चीते लाने की टाइमिंग हमें आहत करती है क्योंकि यही ऊर्जा अगर आप गौमाता की सेवा में लगाते तो सीमित संसाधनों वाली राज्य सरकारों को बड़ा बल मिलता. लेकिन अफसोस कि हमारे बार-बार आग्रह के बावजूद आप इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं कर रहे हैं."
बिश्नोई ने कहा आगे कहा, "आप ही इस पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. आपकी पार्टी के नेता दिखावटी गौ प्रेम का ढोंग कर रहे हैं. हालांकि गौमाता ने खुद इसे नकार दिया है. कल राजस्थान विधानसभा के सामने एक बीजेपी विधायक का गौमाता ने बहिष्कार कर दिया. यह आपके संज्ञान में आ चुका होगा." मंत्री बिश्नोई ने पीएम मोदी से लंपी महामारी को राष्ट्रीय महामारी घोषित करने की मांग की है.
बीजेपी ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन
बता दें कि लंपी वायरस को लेकर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार लंपी वायरस से निपटने में नाकाम रही है. कई बीजेपी शासित प्रदेशों में लंपी वायरस से निपटने के लिए राजस्थान के मुकाबले काफी बेहतर इंतजाम हुए हैं.
विधायकों ने भी किए अनूठे प्रदर्शन
श्रीडूंगरगढ़ से सीपीएम विधायक गिरधारीलाल महिला मंगलवार को लंपी वायरस के हालात बयां करने वाला पोस्टर पहनकर विधानसभा पहुंचे. इससे पहले सोमवार को पुष्कर से बीजेपी विधायक सुरेश सिंह रावत लंपी बीमारी और गायों की मौत पर विरोध जताने के लिए अपने साथ एक गाय लेकर विधानसभा पहुंचे थे. विधानसभा के बाहर जब विधायक रावत मीडिया को बयान दे रहे थे तभी गाय रस्सी छुड़ाकर भाग गई.
ये भी पढ़ें