राजस्थान में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर वैर विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, कह दी बड़ी बात
Mukhyamantri Kanya dan Yojana: राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेश रावत एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे थे. इस मौके पर विधायक ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
Rajasthan News Today: राजस्थान के मंत्री सुरेश रावत एक दिवसीय दौरे पर बीते गुरुवार (27 जून) को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक में वैर विधानसभा से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कोली ने अपनी ही सरकार को घेरा. बैठक में बहादुर सिंह कोली ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में लोगों को समय पर पैसा नहीं मिलता. विभागों के चक्कर लगाते-लगाते लोगों की चप्पल घिस जाती है.
इस दौरान बयाना विधायक ऋतु बनावत ने भी योजना को लेकर कई सवाल उठाए. गौरतलब है कि भरतपुर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश रावत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे थे.
बैठक में ये अधिकारी और नेता रहे मौजूद
ऑडिटोरियम में हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के बाद मंत्री सुरेश रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान बैठक में वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, बयाना विधायक ऋतु बनावत, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
वैर विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
बैठक में प्रभारी मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारियों से पूछा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के कितने ऐसे लोग हैं, जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया है. कितने आवेदन पेंडिंग हैं? इसके तुरंत बाद वैर विधायक बहादुर सिंह कोली ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में वहां जो अधिकारी बैठे हैं, गड़बड़ करते हैं.
बयाना विधायक ऋतु बनावत भी इस मौके पर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये लोग कागजों को लेकर लोगों को घुमाते रहते हैं कि कभी ये कागज लाओ कभी वो लाओ. जिससे लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा हैं. ऋतु बनावत ने कहा कि विभागों के चक्कर लगाते-लगाते लोगों की चप्पल घिस जाती है.
'ऑफिस में दान न करो तो कन्यादान...'
वैर विधायक बहादुर सिंह कोली ने अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में वहां जो अधिकारी बैठे हैं, गड़बड़ करते हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग इतनी गड़बड़ करते हैं कि कन्यादान चढ़ा तो हो जाता है, वरना कन्यादान नहीं होता है. लोगों की चप्पल घिस जाती है और ज़ब तक ऑफिस में कन्यादान नहीं करो तो मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिलता है.
ये भी पढ़ें: जोधपुर के सूरसागर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे मदन दिलावर, कहा- ‘दोषियों को...’