Rajasthan Minister Vishvendra Singh Help People: राजस्थान सरकार में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह (Vishvendra Singh) का शुक्रवार को मानवीय चेहरा सामने आया. मंत्री पीपलखेड़ा में एक कांस्टेबल की गमी में शामिल होकर लौट रहे थे कि अचानक सड़क पर एक कार पलट गई. कार में करीब 9 महिला-पुरुष सवार थे. सड़क हादसे (Road Accident) में कार सवार लोग घायल हो गए और 9 वर्षीय बालिका की मौत (Death) हो गई. सड़क पर कार को पलटा देखकर कैबीनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह अपनी गाड़ी रुकवाकर नीचे उतरे और उनके साथ काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इतना ही नहीं मंत्री ने डीग अस्पताल (Deeg Hospital) में घायलों के इलाज के लिए प्रशासन को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए. 


हादसे में कौन-कौन हुए घायल 
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी एक परिवार कार से गांव महरौली में रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में डीग कस्बे के पास पान्हौरी गांव के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई. हादसे में 9 वर्षीय बालिका टीया पुत्री रवि निवासी दिल्ली की मौत हो गई. जबकि नव्या पुत्री रमेश (11), मानवी पुत्री प्रवीण (03), वंशिका पुत्री रवि (6), रवि पुत्र मनोहर (32), दिव्या पत्नी प्रवीण (26), काव्यांश पुत्र रमन (5), रीना पत्नी रमेश (32), हेमा पत्नी रवि (30) घायल हो गए. कार के पलटने के कुछ क्षण बाद कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का काफिला वहां से निकल रहा था. मंत्री ने कार को पलटा देखकर अपनी गाड़ी को रुकवाया और घायलों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचवाया. 




मंत्री ने दिखाई मानवता 
कैबीनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मानवता दिखाते हुए एस्कॉर्ट में लगी पुलिस की गाड़ी से सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचवाया, साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बात की. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन को इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: चंबल माता की 256 फीट की मूर्ति को स्थापित करने का काम शुरू, दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा होने का है दावा


PM Modi Speech: सांप्रदायिक हिंसा पर पीएम मोदी बोले- कुछ पार्टियों का इकोसिस्टम देश को मुख्य मुद्दों से भटकाने में लगा है